
Son Of Sardaar 2 Trailer: रेड 2 से धमाका करने के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2) लेकर आ रहे हैं। मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) के साथ वाली अजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, सामने आए मूवी के ट्रेलर में ना तो कॉमेडी और ना ही एक्शन नजर आ रहा है। ओवरऑल बात करें तो ट्रेलर ज्यादा दमदार नहीं है। डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा की ये मल्टी स्टारर एक्शन कॉमेडी फिल्म इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म को देवगन फिल्म्स से बैनर तले बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 150 करोड़ के करीब है।
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर की शुरुआत 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार के कुछ सीन्स से शुरू होती है। इसके बाद ट्रेलर में अजय की एंट्री होती है। इसमें दिखाया कि अजय और मृणाल ठाकुर एक जोड़े की शादी कराना चाहते हैं, लेकिन शादी में कई अड़चनें आती हैं। लड़केवाले के घरवालों को मनाने के लिए कई हथकंडे अपनाएं जाते हैं। कई बार दोनों पोल भी खुलते-खुलते बचती है। ट्रेलर में रोमांस और थोड़ी बहुत कॉमेडी नजर आ रही है। पूरा ट्रेलर बिखरा-बिखरा नजर आ रहा है, सीन्स में आपसी तालमेल का भी भारी अभाव है। वहीं, ट्रेलर में संजय मिश्रा और रवि किशन अलग अंदाज में नजर आए हैं।
अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी। जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज इस फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, साहिल मेहता, संजय दत्त, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, कुब्रा सेंट, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया लीड रोल में हैं। आपको बात दें कि ये फिल्म 2012 में आई मूवी सन ऑफ सरदार का सीक्वल है, जिसका निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था। इस फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थी। ये तेलुगु फिल्म मर्यादा रमन्ना का रीमेक थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।