Bholaa को लेकर आखिर कौन सा माइंड गेम खेल रहे अजय देवगन, BOX OFFICE पर मूवी हिट कराने चली चाल

Published : Mar 15, 2023, 03:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क.अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म भोला पर फोकस किए हुए है। वह फिल्म को लेकर ऐसा मााइंड गेम खेल रहे है ताकि इसे बॉॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिले। यहीं वजह है वह हर फिल्म से जुड़ा अपडेट देते हैं। उन्होंने एक धांसू पोस्टर शेयर किया हैै। 

PREV
17

आपको बता दें कि इस साल शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हंगामा मचाया। हालांकि, इसके बाद आई अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा सुपरफ्लॉप साबित हुई।  

27

सेल्फी-शहजादा के पीटने के बाद रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कान रिलीज हुई। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस की हालत देख अजय देवगन अपनी फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

37

अजय देवगन अपनी फिल्म भोला के लिए माइंड गेम खेल रहे है। वह हर दिन फिल्म से जुड़ी अपडटे या फिर मूवी से जुड़ा नया पोस्टर शेयर कर रहे हैं।

47

कुछ मिनट पहले अजय देवगन ने भोला का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके धांसू लुक देखने को मिल रहा है। फैन्स पोस्टर पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- इसे बोलते है जलवा। 

57

एक शख्स ने भोला का पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा- भोला का हर भक्क देखेगा भोला। एक अन्य ने लिखा- ब्लॉकबस्टर फिल्म। एक ने लिखा- सुपर इम्प्रेसिव। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भई कमेंट्स में शेयर की। 

67

आपको बता दें कि 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म भोला साउथ मूवी कैथी का हिंदी रीमेक हैं। कैथी में साउथ स्टार कार्थी ने लीड रोल प्ले किया था। महज 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

77

अजय देवगन की फिल्म भोला का बजट 50 करोड़ रुपए है। अजय ही फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर है। फिल्म में उनके साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनित कुमार भी नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉप का कैमियो और राय लक्ष्मी का आइटम नंबर भी है।

ये भी पढ़ें...
चेहरे पर सूजन और बिना मेकअप दिखी प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़, पति के साथ घूमती आई नजर, 6 PHOTOS

1200 Cr कामने वाली RRR के सीक्वल पर राजामौली का बिग अनाउंसमेंट, इशारों में कर डाला इतना बड़ा खुलासा

HIT मशीन आलिया भट्ट है BOX OFFICE की क्वीन, 3 स्टार्स मिसेज कपूर के लिए साबित हुए सबसे ज्यादा लकी

Recommended Stories