इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार यानि 16 मई को ₹ 1.66 Cr कमाए है, ये शुरुआती अनुमान है। 16 वें दिन तक फिल्म ₹ 138.01 Cr (शुरुआती अनुमान ) तक की कमाई कर चुकी है।
56
150 करोड़ के माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए रेड 2 को 12 करोड़ और कमाने होंगे।
66
रेड 2 में अजय देवगन ऑनेस्ट ऑफीसर तो रितेश देशमुख ने लीड विलेन का किरदार निभाया है। वाणी कपूर लीड एक्ट्रेस के किरदार में हैं।