De De Pyaar De 2 Day 5: अजय देवगन की फिल्म खस्ता हाल, फिर भी बजट निकालने के करीब

Published : Nov 19, 2025, 06:45 AM IST

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज को 5 दिन हो गए हैं। डायरेक्टर अंशुल शर्मा की ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है, हालांकि अब मूवी की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रहे हैं।

PREV
16
फिल्म दे दे प्यार दे 2

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की ऑक्यूपेंसी अब कम हो गई हैं, बावजूद इसके कमाई बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म इतना कलेक्शन कर चुकी है कि बजट निकालने के करीब पहुंच गई हैं। 

26
दे दे प्यार दे 2 का 5वें दिन का कलेक्शन

फिल्म दे दे प्यार दे 2 का पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने मंगलवार को 5.00 करोड़ का बिजनेस किया। 

ये भी पढ़ें... 2020-2025 तक अजय देवगन की आई 18 फिल्में, एक ने कमाए 1300 करोड़-11 रही फ्लॉप

36
दे दे प्यार दे 2 की कमाई

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने पहले दिन 8.75 करोड़ कमाए थे। दूसरे दिन इसने 12.25 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 13.75 करोड़ रही। फिल्म ने पहले सोमवार को 4.25 करोड़ का कारोबार किया था।

46
अजय देवगन की फिल्म का टोटल कलेक्शन

फिल्म दे दे प्यार दे 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 44 करोड़ का बिजनेस किया है। मूवी को करीब 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म ने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 60 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्मीबीट की मानें इसमें घरेलू कमाई जोड़ दें तो ये बजट का 63 प्रतिशत से ज्यादा वसूल कर चुकी है।

56
फिल्म दे दे प्यार दे 2 के बारे में

फिल्म दे दे प्यार दे 2 एक रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसके डायरेक्टर अंशुल शर्मा है। फिल्म के राइटर लव रंजन और तरुण जैन हैं। मूवी को लव फिल्म्स और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

66
तोड़ सकती है सन ऑफ सरदार 2 का रिकॉर्ड

इस साल आई अजय देवगन की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों में रेड 2 नंबर वन पर और सन ऑफ सरदार 2 नंबर 2 पर है। सन ऑफ सरदार 2 का लाइफटाइम कलेक्शन 46.82 करोड़ है। वहीं, दे दे प्यार दे 2 इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब है।

ये भी पढ़ें... Ajay Devgn बीते 10 साल में इन 7 सीक्वल में दिखे, 'दे दे प्यार दे 2' ओपनिंग के मामले में बस एक से आगे

Read more Photos on

Recommended Stories