- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ajay Devgn बीते 10 साल में इन 7 सीक्वल में दिखे, 'दे दे प्यार दे 2' ओपनिंग के मामले में बस एक से आगे
Ajay Devgn बीते 10 साल में इन 7 सीक्वल में दिखे, 'दे दे प्यार दे 2' ओपनिंग के मामले में बस एक से आगे
अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को अच्छे रिव्यूज और जोरदार माउथ पब्लिसिटी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। बीते 10 साल में अजय 7 सीक्वल में दिखे हैं और 'दे दे प्यार दे 2' ओपनिंग के मामले में सिर्फ एक फिल्म से आगे हैं।

1. दे दे प्यार दे 2
पहले दिन की कमाई : 8.5 करोड़ रुपए
यह 2019 में रिलीज हुई 'दे दे प्यार दे' की सीक्वल है। पहले पार्ट ने जहां 10.41 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी तो वहीं सीक्वल ने पहले दिन लगभग 8.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम नेट 103.64 करोड़ रुपए कमाकर हिट रहा था। देखना यह है कि 'दे दे प्यार दे 2' बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कैसी कमाई करती है।
2.सन ऑफ़ सरदार 2
पहले दिन का कलेक्शन : 7.5 करोड़ रुपए
1 अगस्त 2025 को यह फिल्म रिलीज हुई थी, जो 2012 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' की सीक्वल थी। 'सन ऑफ़ सरदार 2' अजय देवगन की बीते 10 साल की इकलौती सीक्वल है, जिसने पहले दिन 'दे दे प्यार दे 2' से कम कमाई की थी। 'सन ऑफ़ सरदार' के पहले पार्ट ने पहले दिन 10.72 करोड़ रुपए और लाइफटाइम 105.03 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि SOS2 लाइफटाइम 43.24 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई।
3.रेड 2
पहले दिन की कमाई : 19.71 करोड़ रुपए
1 मई 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म लाइफटाइम 178.08 करोड़ रुपए कमाकर हिट रही थी। यह फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म 'रेड' की सीक्वल थी, जिसने पहले दिन 10.4 करोड़ रुपए और लाइफटाइम 103.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
4.सिंघम अगेन
पहले दिन की कमाई: 43.70 करोड़ रुपए
1 नवम्बर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने लाइफटाइम 268.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, बावजूद इसके इसका प्रदर्शन एवरेज माना गया था। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई हिट 'सिंघम' का तीसरा पार्ट थी, जिसने पहले दिन 8.94 करोड़ रुपए और लाइफटाइम 100.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
5. दृश्यम 2
पहले दिन की कमाई : 15.38 करोड़ रुपए
18 नवम्बर 2022 को रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 240.55 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म 2015 में आई सेमी हिट 'दृश्यम' की सीक्वल थी, जिसकी पहले दिन की कमाई 5.8 करोड़ और लाइफटाइम कमाई 67.13 करोड़ रुपए रही थी।
6. टोटल धमाल
पहले दिन की कमाई : 16.50 करोड़ रुपए
22 फ़रवरी 2019 को रिलीज हुई यह फिल्म लाइफटाइम 154.23 करोड़ रुपए कमाकर हिट रही थी। यह फिल्म 2007 में आई सेमी हिट 'धमाल' की तीसरा पार्ट थी। 'धमाल' की पहले दिन की कमाई 2.38 करोड़ रुपए और लाइफटाइम कमाई 32.51 करोड़ रुपए रही थी। हालांकि, पहले और दूसरे पार्ट 'डबल धमाल' में अजय देवगन नहीं थे।
7.गोलमाल अगेन
पहले दिन की कमाई : 30.14 करोड़ रुपए
20 अक्टूबर 2017 को यह सुपरहिट फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने लाइफटाइम 205.69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म 2006 में रिलीज हुई हिट 'गोलमाल : फन अनलिमिटेड' की चौथा पार्ट थी, जिसने पहले दिन 2.32 करोड़ और लाइफटाइम 29.33 करोड़ रुपए रुपए का कलेक्शन किया था।