अजय देवगन ने 9 रीमेक मूवीज में किया काम, 6 हुई डिजास्टर- एक का आएगा 5वां पार्ट

Published : Nov 22, 2025, 07:00 AM IST

अजय देवगन को बॉलीवुड में 34 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 1991 में फूल और कांटे से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म हिट रही थी। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे वहीं, कुछ रीमेक मूवीज में भी काम किया। जानते हैं इन रीमेक बारे में…

PREV
19
फिल्म ब्लैकमेल

अजय देवगन की फिल्म ब्लैकमेल 2005 में आई थी। ये हॉलीवुड फिल्म रैंसम का रीमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

29
फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड

अजय देवगन की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म गोलमाल:फन अनलिमिटेड 2006 में आई थी। ये मलयालम फिल्म कक्का कोयल राम का रीमेक थी। अब गोलमाल का पांचवां पार्ट आ रहा है, जिसकी शूटिंग जल्दी शुरू होगी।

ये भी पढ़ें... Raid 3 पर बिग अपडेट, ऐसा होगा अजय देवगन का किरदार-शूटिंग डिटेल रिवील

39
फिल्म संडे

अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म संडे 2008 में आई थी। ये मूवी तेलुगु फिल्म अनु कुकुंडा ओका राजू का रीमेक थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।

49
फिल्म यू मी और हम

2008 में आई अजय देवगन की फैमिली ड्रामा फिल्म यू मी और हम रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। ये हॉलीवुड फिल्म द नोटबुक का रीमेक थी।

59
फिल्म रास्कल

2011 में आई अजय देवगन की कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म रास्कल बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर रही थी। ये हॉलीवुड फिल्म डर्टी रोटन स्काउंड्रल्स का रीमेक थी।

69
फिल्म तेज

जापानी फिल्म द बुलेट ट्रेन का रीमेक थी अजय देवगन की एक्सन थ्रिलर फिल्म तेज। ये मूवी भी महाडिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म 2012 में आई थी।

79
फिल्म सन ऑफ सरदार

2012 में आई अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार तमिल फिल्म मर्यादा रामन्ना का रीमेक थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

89
फिल्म एक्शन जैक्सन

2014 में आई अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म एक्शन जैक्सन तेलुगु फिल्म डुकुडु का रीमेक थी। ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।

99
फिल्म टोटल धमाल

अजय देवगन की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल 2019 में रिलीज हुई थी। ये हॉलीवुड फिल्म इट्स अ मैड मैड मैड वर्ल्ड का रीमेक थी। ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

ये भी पढ़ें... देश के सबसे महंगे डायरेक्टर, टॉप 10 में 7 साउथ के पर लिस्ट में No.1 कौन?

Read more Photos on

Recommended Stories