10 दिन में 100 Cr कमा पाई अजय देवगन की Shaitaan, बनी 2024 की तीसरी सौ करोड़ी फिल्म

Shaitaan Collection Day 10: अजय देवगन की फिल्म शैतान की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म शैतान ने 10 दिन में भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। बता दें कि 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। फिल्म शैतान की रिलीज को 10 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म की 10 दिन के कमाई के आंकड़े सामने आए है। रिपोर्ट्स की मानें तो विकास बहल (Vikas Bahl) द्वारा निर्देशित 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने आखिरकार अपने दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर शतक लगा दिया है यानी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

शैतान बॉक्स ऑफिस अपडेट

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो शैतान ने अपने दूसरे रविवार को लगभग 9.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म के दूसरे वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल देखा गया और 9वें दिन तक फिल्म ने 93.57 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। टोटल कलेक्शन 103.05 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रविवार को शैतान की हिंदी ऑक्यूपेंसी 37.19% थी। बता दें कि शैतान 2023 की गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है, जिसे कृष्णदेव याग्निक ने लिखा और निर्देशित किया था। यह पहले ही दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फाइटर और शाहिद कपूर-कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद शैतान 2024 में 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है।

शैतान के बारे में

विकास बहल द्वारा निर्देशित शैतान का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा जियो स्टूडियो, देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म एक ऐसे परिवार के कहानी है, जिसे काला जादू करने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर में बंधक बना लिया है। फिल्म में अजय और ज्योतिका पति-पत्नी की भूमिका में हैं, जबकि आर माधवन खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

रणवीर सिंह नहीं बन पाएंगे 'शक्तिमान', नाम सुनते ही भड़के मुकेश खन्ना कह गए बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts