रणवीर सिंह नहीं बन पाएंगे 'शक्तिमान', नाम सुनते ही भड़के मुकेश खन्ना कह गए बड़ी बात

मुकेश खन्ना ने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में यह साफ़ कर दिया है कि रणवीर सिंह 'शक्तिमान' के लीड हीरो नहीं बन रहे हैं। उन्होंने रणवीर सिंह की इमेज पर हमला किया है। हालांकि, मुकेश खन्ना ने यह साफ़ नहीं किया है कि फिल्म का लीड हीरो कौन हो सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने की बातें लंबे समय से हो रही हैं। फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं आई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाने जा रहे हैं। हालांकि, असली शक्तिमान और फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना ने इन ख़बरों को महज अफवाह बताया है और कहा है कि उन्होंने रणवीर सिंह के नाम पर सहमति नहीं जताई है। मुकेश खन्ना ने भड़कते हुए रणवीर सिंह की छवि पर सवाल उठाया और कहा है कि वे ऐसी इमेज वाले किसी भी शख्स को शक्तिमान के रोल में नहीं देखना चाहते।

रणवीर सिंह के नाम पर भड़क उठे मुकेश खन्ना

Latest Videos

मुकेश खन्ना ने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "पूरा सोशल मीडिया महीनों से इस रुमर्स से भरा पड़ा था कि रणवीर सिंह करेगा शक्तिमान और हर कोई नाराज़ था इसे लेकर। मैं चुप रहा। लेकिन जब चैनल्स ने भी ऐलान करना शुरू कर दिया है कि रणवीर सिंह साइन हो गया है तो मुझे मुंह खोलना पड़ा। और मैंने बोल दिया कि ऐसी इमेज वाला व्यक्ति कितना भी बड़ा स्टार क्यों ना हो, शक्तिमान नहीं बन सकता। मैंने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। अब आगे-आगे देखिए होता ही क्या?" मुकेश खन्ना ने यह मेंशन किया है कि उनका यह पूरा इंटरव्यू उनके यूट्यूब चैनल भीष्मा इंटरनेशनल पर देखा जा सकता है।

 

 

मुकेश खन्ना की पोस्ट पर आए ऐसे कमेंट

मुकेश खन्ना की पोस्ट पर कमेंट कर लोग ख़ुशी जता रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "फाइनली रणवीर सिंह शक्तिमान नहीं करेगा। कन्फर्म हुआ। वर्ना पूरा शक्तिमान बर्बाद कर देता वो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कोई भी मुकेश खन्ना सर को शक्तिमान के रोल में रिप्लेस नहीं कर सकता। सिर्फ 90 के दशक के बच्चे शक्तिमान की अहमियत समझ सकते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "अक्षय कुमार और विद्युत् जामवाल बेस्ट हैं शक्तिमान के लिए।"

कब फ्लोर पर आएगी 'शक्तिमान'

ख़बरों की मानें तो 'शक्तिमान' 2025 में फ्लोर पर आएगी। इस फिल्म का बजट लगभग 300-350 करोड़ रुपए हो सकता है। कहा जा रहा है कि मलयालम फिल्मों के दिग्गज निर्देशन बेसिल जोसेफ 'शक्तिमान' को निर्देशित करेंगे, जबकि मलयालम फिल्मों के स्टार टोविनो थॉमस इस फिल्म में तमराज किल्विस की भूमिका में दिखाई देंगे। मुकेश खन्ना के साथ साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

और पढ़ें…

22 करोड़ के घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, जानिए एल्विश यादव की नेट वर्थ

तब्बू, करीना, कृति की 'Crew' पर चली सेंसर की कैंची, ट्रेलर आते ही बदलने पड़े ये सीन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts