सार

तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गानों और टीजर के बाद फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसमें दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा और राजेश शर्मा जैसे कलाकारों की झलक भी देखने को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC की कैंची चल गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई आपत्तिजनक सीनों में काट-छांट कराई है तो कई शब्दों को बदलवा दिया है। फिल्म का ट्रेलर शनिवार यानी 16 मार्च को रिलीज हुआ, जिसमें तब्बू को कई जगह अपशब्द बोलते दिखाया गया है। ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है। लेकिन फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के लिए ट्रेलर में दिखाए गए आपत्तिजनक सीन्स को बदल दिया गया है। यानी दर्शकों को बड़े पर्दे पर फिल्म में कई सीन बदले हुए दिखाई देंगे।

'Crew' के इन सीन्स पर चली सेंसर की कैंची

'क्रू' के ट्रेलर एक जगह एयरहोस्टेस की भूमिका निभा रहीं तब्बू कहती हैं, "बैठ चू#&।" फिल्म के ट्रेलर में इस डायलॉग को बदल दिया गया है। इसमें चू#& की जगह 'भूतिए' का इस्तेमाल किया गया है। इसी तरह एक अन्य सीन में 'हरा#$दे' शब्द का इस्तेमाल है। इसे बदलकर अमीरजादे कर दिया गया है। वहीं एक जगह जहां 'हरा#$यों' का इस्तेमाल था, उसे बदलकर कमीनों कर दिया गया है। क्रू के गाने और टीजर पहले ही रिलीज किए जा चुके थे। अब इसका ट्रेलर सामने आया है, जिसमें तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के कई कारनामें उजागर किए गए हैं। वे जिस एविएशन कंपनी में काम करती हैं, वह दिवालिया हो चुकी है और तीनों एयरहोस्टेस वहां से भागने की कोशिश करती हैं। ट्रेलर में तीनों के बीच शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई है। ट्रेलर काफी मजेदार है और दर्शक इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं।

कब रिलीज हो रही तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की 'क्रू'?

क्रू का निर्देशन राजेश ए. कृष्णन ने किया है, जबकि एकता कपूर, रिया कपूर और अनिल कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के अलावा दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, राजेश शर्मा और सास्वत चटर्जी ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

और पढ़ें…

कितने पढ़े-लिखे हैं अमिताभ-जया, जानिए पूरी बच्चन फैमिली की पढ़ाई

वह खूबसूरत हीरोइन, जिसने डेब्यू से अब तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म