Hindi

22 करोड़ के घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, जानिए एल्विश यादव की नेट वर्थ

Hindi

एल्विश यादव गिरफ्तार

'बिग बॉस OTT' के विनर रहे एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें सांपों के जहर की तस्करी मामले में अरेस्ट किया गया है। वे 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजे गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वे तकरीबन 40 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के मालिक हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एल्विश यादव के पास दो आलीशान घर

एल्विश यादव के पास दो आलीशान घर हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले ही 12-14 करोड़ में गुरुग्राम के वजीराबाद में 16 BHK घर खरीदा। उनके पास 8 करोड़ का एक अन्य घर भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं एल्विश यादव

एल्विश यादव लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं। उनके कलेक्शन में 1.41 करोड़ की Porsche 718 Boxster के साथ हुंडई वरना, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हर महीने कितना कमाते हैं एल्विश यादव?

बताया जाता है कि एल्विश यादव हर महीने लगभग 10-15 लाख रुपए की कमाई करते हैं। उनकी इस कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हर वीडियो से इतनी होती है एल्विश यादव की कमाई

ख़बरों की मानें तो एल्विश यादव की एक वीडियो से होने वाली कमाई करीब 4 से 6 लाख रुपए होती है। वे इंस्टाग्राम और विज्ञापनों से भी साल में करोड़ों रुपए छापते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एल्विश यादव की कमाई के अन्य स्रोत

एल्विश यादव को 'बिग बॉस OTT' के लिए 15-20 लाख और जीतने पर 25 लाख रुपए मिले थे। Systumm Clothing नाम से उनका क्लॉदिंग ब्रांड भी है। वे पेड स्पांसरशिप से भी कमाई करते हैं।

Image credits: Social Media

कौन है TV की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी? सलमान खान को भी दे रही टक्कर

सुपरस्टार का भाई, दनादन फ्लॉप के बाद छोड़ी एक्टिंग, OTT पर दमदार वापसी

Anupamaa के 4 Twist: अनुपमा के बर्थडे पर इस शख्स ने बनाया स्पेशल प्लान

TV सेलेब्स ने की बड़ी एक्ट्रेसेस से शादी? एक के बीच है 11 साल का गैप