कौन है TV की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी? सलमान खान को भी दे रही टक्कर
TV Mar 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'डांस दीवाने 4' के साथ टीवी पर लौटी माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के साथ टीवी पर लौट आई हैं। वे सुनील शेट्टी के साथ इस सीजन को जज कर रही हैं। जबकि भारती सिंह इस शो की होस्ट हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
माधुरी दीक्षित TV की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी हैं
माधुरी दीक्षित टीवी की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी हैं। यहां फीस के मामले में वे सुपरस्टार सलमान खान को कड़ी टक्कर दे रही हैं। जबकि शिल्पा शेट्टी तो उनके आसपास भी नहीं टिकतीं।
Image credits: Social Media
Hindi
'डांस दीवाने' के लिए कितनी है माधुरी दीक्षित की फीस
'डांस दीवाने 4' के लिए माधुरी की फीस का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शो के पिछले पूरे सीजन से उन्होंने 132 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
'डांस दीवाने 3' के लिए इतनी थी माधुरी दीक्षित की फीस
बताया जाता है कि 'डांस दीवाने' के तीसरे सीजन के लिए माधुरी दीक्षित की फीस 2 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी और यह सीजन 66 एपिसोड तक चला था।
Image credits: Social Media
Hindi
टीवी पर सलमान खान से कुछ ही कम माधुरी की कमाई
सलमान खान ने 'बिग बॉस 17' से कुल 180 करोड़ रुपए (12 करोड़ प्रति सप्ताह) कमाए थे। इस हिसाब से देखें तो माधुरी ने सिर्फ 48 करोड़ रुपए कम ही कमाए।
Image credits: Social Media
Hindi
शिल्पा शेट्टी माधुरी दीक्षित के आसपास भी नहीं
शिल्पा शेट्टी को 'सुपर डांसर 4' के लिए पूरे सीजन के 11.4 करोड़ (20 लाख रुपए/एपिसोड) मिले थे। यानी माधुरी दीक्षित शिल्पा के मुकाबले 1057% ज्यादा कमाती हैं।