Hindi

कौन है TV की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी? सलमान खान को भी दे रही टक्कर

Hindi

'डांस दीवाने 4' के साथ टीवी पर लौटी माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के साथ टीवी पर लौट आई हैं। वे सुनील शेट्टी के साथ इस सीजन को जज कर रही हैं। जबकि भारती सिंह इस शो की होस्ट हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी दीक्षित TV की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी हैं

माधुरी दीक्षित टीवी की दूसरी सबसे महंगी पर्सनैलिटी हैं। यहां फीस के मामले में वे सुपरस्टार सलमान खान को कड़ी टक्कर दे रही हैं। जबकि शिल्पा शेट्टी तो उनके आसपास भी नहीं टिकतीं।

Image credits: Social Media
Hindi

'डांस दीवाने' के लिए कितनी है माधुरी दीक्षित की फीस

'डांस दीवाने 4' के लिए माधुरी की फीस का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शो के पिछले पूरे सीजन से उन्होंने 132 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'डांस दीवाने 3' के लिए इतनी थी माधुरी दीक्षित की फीस

बताया जाता है कि 'डांस दीवाने' के तीसरे सीजन के लिए माधुरी दीक्षित की फीस 2 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी और यह सीजन 66 एपिसोड तक चला था।

Image credits: Social Media
Hindi

टीवी पर सलमान खान से कुछ ही कम माधुरी की कमाई

सलमान खान ने 'बिग बॉस 17' से कुल 180 करोड़ रुपए (12 करोड़ प्रति सप्ताह) कमाए थे। इस हिसाब से देखें तो माधुरी ने सिर्फ 48 करोड़ रुपए कम ही कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा शेट्टी माधुरी दीक्षित के आसपास भी नहीं

शिल्पा शेट्टी को 'सुपर डांसर 4' के लिए पूरे सीजन के 11.4 करोड़ (20 लाख रुपए/एपिसोड) मिले थे। यानी माधुरी दीक्षित शिल्पा के मुकाबले 1057% ज्यादा कमाती हैं।

Image credits: Social Media

सुपरस्टार का भाई, दनादन फ्लॉप के बाद छोड़ी एक्टिंग, OTT पर दमदार वापसी

Anupamaa के 4 Twist: अनुपमा के बर्थडे पर इस शख्स ने बनाया स्पेशल प्लान

TV सेलेब्स ने की बड़ी एक्ट्रेसेस से शादी? एक के बीच है 11 साल का गैप

YRKKH Spoiler: अभीरा पर यह घटिया आरोप लगाएगा अरमान