Hindi

YRKKH Spoiler: अभीरा पर यह घटिया आरोप लगाएगा अरमान

Hindi

रूही की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं सभी लोग

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में दिखाया जाएगा कि पोद्दार-गोयनका परिवार के सभी लोग रूही की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं, लेकिन अरमान ऐसा नहीं चाहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान परिवार को बताएगा यह बात

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, मानव से मिलेगा और अपने परिवार को बताएगा कि मानव बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन वो लड़का रूही के लिए सही नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

मानव से यह सवाल करेगा अरमान

अरमान, मानव को रिजेक्ट करने के बाद उसके साथ हुई बातें याद करेगा। अरमान, मानव से सवाल करेगा कि क्या तुम रूही को खुश रख सकते हो?

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान को मानव देगा यह जवाब

इस पर मानव कहेगा कि 'खुशी किसी के हाथ में नहीं होती। कई बार सब कुछ होने पर भी लोग खुश नहीं होते। मैं नहीं चाहता कि रूही मेरे साथ चिपकी रह गई। मैं चाहता हूं कि रूही अपनी लाइफ जिए।'

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग हो जाएंगे परेशान

ये सारी बातें अरमान किसी को नहीं बताएगा, लेकिन दादी सा को बोलेगा कि वो रूही को खुश नहीं रख पाएगा। ऐसे में अरमान का यह फैसला सुनकर सभी लोग परेशान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी अरमान से यह सवाल

फिर अरमान जैसे ही कमरे में जाता है, तो वहां पर अभीरा से उसकी बहस हो जाती है। इस दौरान अभीरा पूछेगी कि उसने दादी सा के केस से जुड़ा ये सबूत क्यों छुपाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से हुई अभीरा-अरमान की लड़ाई

अभीरा एक पेपर निकालेगी, जो दादी सा के केस से जुड़ा होगा। ये पेपर देखकर अरमान भड़क जाएगा और अभीरा पर चोरी का आरोप लगा देगा। ऐसे में अभीरा, अरमान से नाराज हो जाएगी।

Image credits: Social Media

जानिए TV की किन जोड़ियों के कमबैक से Anupamaa से छिनेगा No. 1 का खिताब

Anupamaa Spoiler Alert: इस वजह से इंडिया वापस गया अनुज

GHKKPM में इस वजह से धर्ने पर बैठी सवि, करेगी इस शख्स का पर्दाफाश

TV की इन 8 एक्ट्रेसेस का है Ex से खास कनेक्शन, आखिरी नाम करेगा हैरान