ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में दिखाया जाएगा कि पोद्दार-गोयनका परिवार के सभी लोग रूही की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं, लेकिन अरमान ऐसा नहीं चाहता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, मानव से मिलेगा और अपने परिवार को बताएगा कि मानव बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन वो लड़का रूही के लिए सही नहीं है।
अरमान, मानव को रिजेक्ट करने के बाद उसके साथ हुई बातें याद करेगा। अरमान, मानव से सवाल करेगा कि क्या तुम रूही को खुश रख सकते हो?
इस पर मानव कहेगा कि 'खुशी किसी के हाथ में नहीं होती। कई बार सब कुछ होने पर भी लोग खुश नहीं होते। मैं नहीं चाहता कि रूही मेरे साथ चिपकी रह गई। मैं चाहता हूं कि रूही अपनी लाइफ जिए।'
ये सारी बातें अरमान किसी को नहीं बताएगा, लेकिन दादी सा को बोलेगा कि वो रूही को खुश नहीं रख पाएगा। ऐसे में अरमान का यह फैसला सुनकर सभी लोग परेशान हो जाएंगे।
फिर अरमान जैसे ही कमरे में जाता है, तो वहां पर अभीरा से उसकी बहस हो जाती है। इस दौरान अभीरा पूछेगी कि उसने दादी सा के केस से जुड़ा ये सबूत क्यों छुपाए हैं।
अभीरा एक पेपर निकालेगी, जो दादी सा के केस से जुड़ा होगा। ये पेपर देखकर अरमान भड़क जाएगा और अभीरा पर चोरी का आरोप लगा देगा। ऐसे में अभीरा, अरमान से नाराज हो जाएगी।