Hindi

सुपरस्टार का भाई, दनादन फ्लॉप के बाद छोड़ी एक्टिंग, OTT पर दमदार वापसी

Hindi

बोनी, अनिल कपूर के भाई हैं संजय कपूर

संजय कपूर ( Sanjay Kapoor ) सुपरस्टार्स फैमिली से हैं। हाल ही में उनकी मर्डर मुबारक मूवी रिलीज़ हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

संजय कपूर ने ओटीटी पर की वापसी

संजय कपूर ने लंबे गैप के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी की है। वे अब कई वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

तब्बू के साथ फिल्म प्रेम (1995) से किया डेब्यू

संजय कपूर बॉलीवुड फिल्म मेकर सुरिंदर कपूर के बेटे और अनिल कपूर और बोनी कपूर के कजिन ब्रदर हैं।

Image credits: social media
Hindi

संजय कपूर को माधुरी के अपोजिट किया गया कास्ट

स्टार किड होने का फायदा संजय कपूर को भी मिला था । एक्टर को माधुरी दीक्षित के साथ राजा के लिए साइन किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

संजय कपूर की हिट फिल्में

संजय कपूर ने बतौर लीड एक्टर औज़ार, मोहब्बत, सिर्फ तुम, छुपा रुस्तम,जूली, कल हो ना हो और मिशन मंगल जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

संजय कपूर के करियर में हिट कम और फ्लॉप का ग्राफ ज्यादा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

संजय कपूर की दनादन 10 फिल्में फ्लॉप

सौदा द डील, अंजाने द अननोन, उन्न्स, लक बाय चांस, किटकिट + क्रिकेट = किर्किट, प्रिंस, कहीं है मेरा प्यार, शानदार, मुबारकां, मुंभाई गैंगस्टर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं।

Image credits: social media
Hindi

मर्डर मुबारक में हो रहीं तारीफ

मर्डर मुबारक में संजय कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे।

Image credits: Our own

Anupamaa के 4 Twist: अनुपमा के बर्थडे पर इस शख्स ने बनाया स्पेशल प्लान

TV सेलेब्स ने की बड़ी एक्ट्रेसेस से शादी? एक के बीच है 11 साल का गैप

YRKKH Spoiler: अभीरा पर यह घटिया आरोप लगाएगा अरमान

जानिए TV की किन जोड़ियों के कमबैक से Anupamaa से छिनेगा No. 1 का खिताब