Hindi

Anupamaa के 4 Twist: अनुपमा के बर्थडे पर इस शख्स ने बनाया स्पेशल प्लान

Hindi

अनुपमा लगाएगी तोषू को फटकार

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, तोषू को चोरी करने के बाद जमकर फटकार लगाएगी और पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे अनुपमा को इमोशनल ब्लैकमेल करेगा तोषू

अनुपमा किसी की नहीं सुनेगी तो तोषू परी के नाम से अपनी मां को इमोशनल ब्लैकमेल करेगा। तोषू कहेगा कि वो पुलिस स्टेशन चलने के लिए तैयार है, लेकिन वो परी के साथ कुछ समय बिताना चाहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ऐसे करेगी तोषू की बातों पर विश्वास

फिर अनुपमा, तोषू की बातों पर विश्वास कर लेगी और उसे रातभर का समय देगी। इसके बाद अनुपमा अगले दिन तोषू को लेने आएगी, तो उसे पता चलेगा कि तोषू घर छोड़कर भाग गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से वनराज-बा पर भड़केगी अनु

तब अनुपमा एक बार फिर वनराज और बा पर भड़क जाएगी। अनुपमा, वनराज से सवाल करेगी कि आपने उसे घर से भगाया है ना...तो वो कहां है बता दे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा देगी यह धमकी

लेकिन इस पर वनराज कहेगा कि उसे कुछ नहीं पता। फिर अनुपमा पुलिस स्टेशन जाकर वीडियो दिखाने की बात करके वहां से निकल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज की मदद से तोषू छोड़ेगा घर

फिर देखने को मिलेगा कि वनराज की ही मदद से तोषू घर छोड़कर गया होगा। दूसरी तरफ यशदीप, बीजी और बाकी रेस्टोरेंट स्टाफ मेंबर्स के साथ अनुपमा के बर्थडे के लिए प्लानिंग करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

लेकिन तभी अनुपमा रेस्टोरेंट में आ जाएगी और परेशान दिखाई देती है। फिर यशदीप को पता चलेगा कि तोषू घर छोड़कर चला गया है। अब आने वाले एपिसोड में क्या होगा यह देखना खास होगा?

Image credits: Social Media

TV सेलेब्स ने की बड़ी एक्ट्रेसेस से शादी? एक के बीच है 11 साल का गैप

YRKKH Spoiler: अभीरा पर यह घटिया आरोप लगाएगा अरमान

जानिए TV की किन जोड़ियों के कमबैक से Anupamaa से छिनेगा No. 1 का खिताब

Anupamaa Spoiler Alert: इस वजह से इंडिया वापस गया अनुज