Crew trailer : 'हेरा फेरी 2.0' की वापसी ! Tabu, Kareena, Kriti की तिकड़ी ने मचाई धूम

क्रू ( Crew ) में करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग किसी को भी हंसने पर मजबूर कर सकती है।  तब्बू और कृति सेनन ने भी कॉमेडी करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है । फैंस ने मूवी को हेरा फेरी 2.0 बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Crew Trailer Released । तब्बू, करीना कपूर खान ( Tabu, Kareena, Kriti ) और कृति सैनन स्टारर क्रू का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। क्रू में तीनों एक्ट्रेस बिल्कुल हेराफेरी वाले अंदाज़ में कॉमेडी करती दिख रहीं है। तीनों एक एय़रलाइन में एयरहोस्टेस हैं, जिन्हें टाइम पर सैलरी भी नहीं मिलती है।   इसके बाद शुरु होती है हेराफेरी। 

क्रू में करीना कपूर खान की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग आपको हंसने पर मजबूर कर देगी, वहीं तब्बू और कृति सेनन भी किसी भी मुकाबले में कम नहीं है। फैंस ने मूवी को हेरा फेरी 2.0 बताया है।

Latest Videos

करीना, कृति, तब्बू बनीं नई कॉमेडियन

क्रू का ट्रेलर बेहद एंटरटेनिंग है। लोकसभा चुनावी की सरगर्मी बढ़ने से पहले ये मूवी जरुर कूलिंग का अहसास कराएगी। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सैनन पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगी । तीनों की ज़बरदस्त कॉमिक टाइमिंग किसी को भी हंसने के लिए भी मजबूर कर सकती है। वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर और  एक्टर दिलजीत दोसांझ ने investigating officer के किरदार में  पूरा जस्टिस किया है। 

क्रू के ट्रेलर पर यूजर्स ने नेटीजन्स ने किया रिएक्ट

जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ, कई नेटिज़न्स ने क्रू की कास्ट, केमिस्ट्री और डायलॉग की जमकर तारीफ की है । एक नेटिज़न ने लिखा, "यह मुझे हेरा फेरी के फीमेल वर्जन की याद दिलाता है।" दूसरे एक शख्स ने भी इसे हेरा फेरी 2.0 बताया है। एक नेटीजन ने लिखा, "करीना धमाकेदार वापसी कर रही हैं! उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है।" ज्यादातर यूजर्स ने ट्रेलर को बेहद शानदार, स्टोरी को एंटरटेनिंग और स्टोरी को यूनिक बताया है।

देखें क्रू का ज़बरदस्त ट्रेलर-

 

क्रू मूवी को अनिल कपूर, बालाजी टेलीफिल्मस  कंपनी ने किया प्रोड्यूस

क्रू 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी को बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क ने प्रोड्यूस किया है। क्रू का डायरेक्शन राजेश ए कृष्णन द्वारा किया गया है ।

ये भी पढ़ें -
इस वजह से अरबाज खान-शूरा की शादी से खान परिवार नहीं था खुश, जानें सलमान खान ने भाई को दी थी क्या सलाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM