इस वजह से अरबाज खान-शूरा की शादी से खान परिवार नहीं था खुश, जानें सलमान खान ने भाई को दी थी क्या सलाह

अरबाज खान की शादी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से हुई है। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि इस शादी से खान फैमिली खुश नहीं थी। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह..

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने मुंबई के बांद्रा में अपनी बहन अर्पिता खान के घर 24 दिसंबर, 2023 को फैमिली और फ्रेंड्स के बीच मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। इस खबर से सभी लोग हैरान हो गए थे। दोनों की मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी जहां शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं। एक इंटरव्यू में अरबाज ने बताया था कि उनके और शूरा की उम्र में 25 साल का फासला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी से अरबाज की बहनें अर्पिता और अलवीरा खुश नहीं थीं। वहीं सलमान खान ने भी शादी से पहले भाई अरबाज को खास सुझाव दिया था।

अरबाज खान और शूरा की शादी से परिवार क्यों था परेशान?

Latest Videos

परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, खान फैमिली को शूरा के पास्ट के बारे में पता था, यही कारण था कि वो शादी के फैसले से वास्तव में खुश नहीं थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूरा का एक 8 साल का बच्चा है और उसकी शादी पहले एक इंटीरियर डिजाइनर से हुई थी। जब उनके झगड़े बढ़े और शूरा की मांग बढ़ने लगी तो वे अलग हो गए। सूत्र के मुताबिक, वो अपनी बेटी को अपने साथ ले आई और अपने पूर्व पति को बच्चे को देखने भी नहीं दिया। वहीं शूरा ने ये बात खान परिवार में किसी को नहीं बताई गई। शूरा की असलियत जानने के बाद अलवीरा और अर्पिता इस शादी से खुश नहीं थीं।

सलमान खान ने दी थी भाई अरबाज को यह सलाह

वहीं ये असलियत जानने के बाद सलमान खान ने भी अपने छोटे भाई अरबाज को इस शादी को करने के फैसले पर दोबारा सोचने समझने की सलाह दी थी। हालांकि, अरबाज अपने इस फैसले पर श्योर थे। वहीं परिवार की एकता को देखते हुए खान परिवार ने इस शादी से अपनी असहमति कभी चेहरे पर नहीं आने दी और मीडिया के सामने सभी ने शूरा को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार किया।

और पढ़ें..

बेटे अभिषेक के साथ मैच देखते हुए स्पॉट हुए अमिताभ बच्चन, एंजियोप्लास्टी की खबरों पर किया रिएक्ट; देखें VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना