इस वजह से सामंथा रुथ प्रभु ने किया था अपनी बीमारी का खुलासा, एक्ट्रेस का छलका दर्द बताई पूरी सच्चाई

Published : Mar 16, 2024, 04:24 PM IST
Samantha Ruth Prabhu

सार

सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अपनी बीमारी का सच किसी को नहीं बताना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2022 में खुलासा किया था कि वो मायोसिटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं, जोकि एक ऑटो इम्यून डिसऑर्डर होता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने खुलासा किया कि वो अपनी बीमारी का सच नहीं बताना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ा था।

सामंथा रुथ प्रभु ने किया खुलासा

सामंथा ने कहा, 'मुझे अपनी बीमारी के बारे में पब्लिकली बताने के लिए मजबूर किया गया। उस समय मेरी वुमन सेंट्रिक फिल्म रिलीज होने वाली थी। मैं तब बहुत बीमार थी। यह मुश्किल था और मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। चारों ओर तरह-तरह की अटकलें चल रही थीं और गलत बातें फैलाई जा रही थीं। मेकर्स को इसके प्रमोशन के लिए मेरी जरूरत थी। अगर मैं ऐसा नहीं करती तो यह फिल्म खत्म हो जाती। इसलिए, मैं एक इंटरव्यू देने के लिए सहमत हो गई। जाहिर है, मैं वैसी नहीं दिख रही थी। खुद को स्टेबल रखने के लिए मैंने दवाई की हाई डोज ली हुई थी। मुझे मजबूर किया गया। उस समय अगर मेरे पास कोई और ऑप्शन होता तो मैं पब्लिक में इसके बारे में कभी नहीं बताती।'

इस वजह से जमकर ट्रोल हुई थीं सामंथा

सामंथा ने आगे बताया कि इस बीमारी के बारे में जब लोगों को पता चला तो उन्हों ने सामंथा को जमकर ट्रोल किया और 'सिंपथी क्वीन' भी कहा। सामंथा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, एक एक्टर के रूप में मेरी जर्नी बहुत ही विकसित हुई है। करियर की शुरुआत में मैं टेंशन में रहती थी और ऐसे आर्टिकल्स खोजती थी, जिनमें मेरे बारे में लिखा गया हो। मैं देखती थी कि मेरे बारे में क्या लिखा जा रहा है। जितना ज्यादा लोगों ने मुझपर आरोप लगाया, मैंने लगभग हर सवाल और उनके हर पॉइंट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। जब लोग बहुत अधिक दर्द से गुजर रहे होते हैं, तो उन्हें टारगेट किया जाता है और मुझे लगता है कि सोशल मीडिया वो पोर्टल है। मैं वास्तव में ऐसा सोचती हूं।'

और पढ़ें..

अंबानी की अर्बन होली में शामिल हुआ B-Town, पर 32 साल की इस हसीना के आगे सभी हुए FAIL

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह