बॉलीवुड में नीरू बाजवा ने अब तक कितनी फ़िल्में की?
नीरू बाजवा ने बॉलीवुड में अब तक एक स्पेशल अपीयरेंस समेत 6 फ़िल्में की हैं। वे 'सन ऑफ़ सरदार 2' से पहले 'मैं सोलह बरस की', 'प्रिंस', 'फूंक 2', 'मिलें ना मिलें हम' और 'स्पेशल 26' (गोर मुखड़े पे जुल्फें दी छांवा गाने में स्पेशल अपीयरेंस) में दिख चुकी हैं।