Son Of Sardaar 2 की वो हीरोइन, जिसने 27 साल पहले किया डेब्यू, लेकिन बस 6 हिंदी मूवी ही की

Published : Jul 21, 2025, 07:15 AM IST

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित इस फिल्म में नीरू बाजवा की भी अहम् भूमिका है। जानिए नीरू के बारे में सबकुछ…

PREV
18

'सन ऑफ़ सरदार 2 ' में क्या है नीरू बाजवा का रोल?

नीरू बाजवा 'सन ऑफ़ सरदार 2' में डिम्पल नाम का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में उनका अजय देवगन के साथ रोमांटिक एंगल देखने को मिलेगा।

28

कौन हैं नीरू बाजवा?

नीरू बाजवा पंजाबी एक्ट्रेस हैं। वे पंजाबी सिनेमा की सबसे महंगी हीरोइनों में से एक हैं। उन्होंने पंजाबी सिनेमा में 'जट एंड जूलियट' (फ्रेंचाइजी), 'लौंग लाची' और 'सरदार जी 3' जैसी फिल्मों में काम किया है।

38

कितने साल की हैं नीरू बाजवा?

नीरू बाजवा की उम्र 44 साल है। उनका जन्म 26 अगस्त 1980 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे में हुआ था। उनके पास कनाडा की नागरिकता है।

48

27 साल से बॉलीवुड में काम कर रहीं नीरू बाजवा

नीरू बाजवा पंजाबी एक्ट्रेस बनने से पहले बॉलीवुड की हीरोइन हैं। वे 27 साल से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। उन्होंने 1998 में रिलीज हुई 'मैं सोलह बरस की' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

58

देव आनंद निर्देशित'मैं सोलह बरस की' में वे खुद लीड रोल में थे और उनके अपोजिट शाइस्ता उस्ता थीं। नीरू बाजवा का फिल्म में अहम् रोल था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

68

बॉलीवुड में नीरू बाजवा ने अब तक कितनी फ़िल्में की?

नीरू बाजवा ने बॉलीवुड में अब तक एक स्पेशल अपीयरेंस समेत 6 फ़िल्में की हैं। वे 'सन ऑफ़ सरदार 2' से पहले 'मैं सोलह बरस की', 'प्रिंस', 'फूंक 2', 'मिलें ना मिलें हम' और 'स्पेशल 26' (गोर मुखड़े पे जुल्फें दी छांवा गाने में स्पेशल अपीयरेंस) में दिख चुकी हैं।

78

टीवी पर भी काम कर चुकी हैं नीरू बाजवा

नीरू बाजवा ने टीवी पर भी काम किया है। उन्हें 'अस्तित्व : एक प्रेम कहानी', 'जीत', 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' जैसे फिक्शन शोज और डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिये सीजन 1' (बतौर कंटेस्टेंट) में देखा जा चुका है।

88

नीरू बाजवा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग

नीरू बाजवा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे यहां पंकज त्रिपाठी, कपिल शर्मा, भूमि पेडणेकर और प्रियंका चोपड़ा समेत 270 अकाउंट्स की फॉलोअर हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories