- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Son Of Sardaar 2 से संजय दत्त क्यों हुए आउट? अजय देवगन के एक कॉल से हुई रवि किशन की एंट्री
Son Of Sardaar 2 से संजय दत्त क्यों हुए आउट? अजय देवगन के एक कॉल से हुई रवि किशन की एंट्री
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' रिलीज के लिए तैयार है। 1 अगस्त को फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म में रवि किशन ने संजय दत्त को रिप्लेस किया है। उन्होंने संजू बाबा के बाहर होने और खुद की फिल्म एंट्री को लेकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बात की।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में 'सन ऑफ़ सरदार 2' की टीम
शनिवार को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' नया एपिसोड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। अजय देवगन, रवि किशन और मृणाल ठाकुर और बाक़ी टीम मेंबर्स फिल्म के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंचे थे।
रवि किशन की ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ में एंट्री का राज
रवि किशन ने कपिल शर्मा के शो पर 'सन ऑफ़ सरदार 2' में अपनी एंट्री के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, खुद अजय देवगन ने उन्हें फोन कर संजय दत्त के फिल्म से बाहर होने के बारे में जानकारी दी थी और उन्हें उनका वाला रोल भी ऑफर किया था।
रवि किशन को पहली बार किया था अजय देवगन ने कॉल
रवि किशन ने कपिल को बताया, "हमने (रवि और अजय) सिंघम अगेन' साथ की। 34-35 साल में पहली बार एक दिन इनका फोन आया और पूछते हैं- 'रवि क्या कर रहा है?' मैंने कहा- 'कुछ नहीं।' ये बोले- 'संजू बाबा आने वाले थे 'सन ऑफ़ सरदार 2' में, लेकिन किसी वजह से उनका वीजा कैंसिल हो गया तो वो नहीं आ रहे हैं। क्या तू इसे करेगा?' मैं एकदम शॉक्ड था। क्योंकि संजू बाबा कल्ट स्टार हैं और मुझे उनका वाला रोल और बड़ी भूमिका ऑफर हो रही थी।"
रवि किशन ने दिल खोलकर की अजय देवगन की तारीफ़
रवि किशन ने शो पर दिल खोलकर अजय देवगन की तारीफ़ की और बताया कि जहां आमतौर पर क्लाइमैक्स में पूरा फोकस एक्टर पर होता है, वहां अजय ने उनके किरदार को सेंटर में रखा। उनके मुताबिक़, यह बहुत बड़ी बात है। क्योंकि फिल्म अजय देवगन की है और उन्होंने ही इसमें पैसा भी लगाया हुआ है।
'सन ऑफ़ सरदार 2' की शूटिंग का संजय दत्त के वीजा से क्या कनेक्शन?
दरअसल, 'सन ऑफ़ सरदार 2' की शूटिंग इंडिया के अलावा लंदन और स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में भी हुई है। भारत तो ठीक, लेकिन विदेशों में शूट के लिए संजय दत्त को वीजा लगता। लेकिन 1993 के मुंबई बम धमाकों में संजू बाबा का नाम आया था और यही इतिहास उन्हें भारी पड़ गया। उनकी वीजा की रिक्वेस्ट कैंसिल कर दी गई और अजय देवगन को मजबूरन उन्हें फिल्म से बाहर करना पड़ा।
'सन ऑफ़ सरदार 2' का निर्देशन किसने किया है?
'सन ऑफ़ सरदार 2' का डायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। जबकि प्रोड्यूसर्स में अजय देवगन के अलावा ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया, प्रवीण तलरेजा भी शामिल हैं।
'सन ऑफ़ सरदार 2' का बजट कितना है?
अभी तक इस फिल्म के बजट को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की लागत तकरीबन 150 करोड़ रुपए है।
'सन ऑफ़ सरदार 2' की रिलीज डेट बदली गई
'सन ऑफ़ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' की जबरदस्त शुरुआत देख SOS 2 के मेकर्स ने इसे एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन करने का फैसला लिया। अब यह फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

