Bhola Review: अजय देवगन की फिल्म को लोगों ने कहा मास्टर पीस, फर्स्ट डे BOX OFFICE पर कमाएगी इतना

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज होतेही लोगों में इसका खास क्रेज देखने को मिल रहा है। फैन्स ने अजय की फिल्म को मास्टर पीस कहा है। फिल्म में तब्बू लीड रोल में है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला (Bholaa) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) लीड रोल में है। आपको बता दें कि 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अजय ही है। इतना ही नहीं ये फिल्म साउथ फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक हैं। भोला की रिलीज के साथ ही दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। देशभर में तकरीबन 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई भोला को दर्शक मास्टर पीस बता रहे है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स और शानदार सिनेमोट्रोग्राफी है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इसके अलावा डायलॉग्स, वीएफएक्स और लीड स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग भी काफी पसंद की जा रही है। फिल्म में कुछ सीन्स काफी इमोशन्स से भरे है। फिल्म की रिलीज के साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि यह मूवी फर्स्ट जे 10 से 15 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है।

Latest Videos

भोला पर पब्लिक रिएक्शन

आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को हिट माना जाता है। एक बार फिर दोनों फिल्म भोला में साथ नजर आ रहे है। भोला को पब्लिक का रिव्यू सामना आया है, जिसमें ज्यादातर को धमाकेदार एक्शन और इमोशन्स से भरी फिल्म पसंद आ रही है। एक ने लिखा- भोला एक मास्टर पीस है। एक अन्य ने लिखा- फिल्म एक्शन के साथ इमोशन्स ने भी जान डाल दी। एक ने अजय देवगन को वन मैन आर्मी तक कह दिया। एक ने तब्बू की तारीफ करते हुए लिखा- माइंड ब्लोइंड स्क्रीन प्रेजेंस, आउटस्टेंडिंग सपोर्टिंग कास्ट। वहीं, क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म पैसा वसूल है। फिल्म क्रिटिक रोहित जायसवाल ने लिखा- शुद्ध रॉ एक्शन फिल्म, एक मजबूत इमोशन बैकग्राउंड के साथ पूरा पैसा वसूल मटेरियल, #AjayDevgn एक्शन इस फिल्म को दूसरे स्तर पर ले जाता है। #तब्बू फिर से चमकी, #दीपक डोबरियाल एविल का स्क्रीनप्ले शानदार लग रहा है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमीत काडेल ने लिखा- #भोला एक एक्शन डायनामाइट है जो दिल को छू लेने वाली भावनाओं, सीटी मार संवादों और आकर्षक पटकथा से भरी हुई है।

साउथ फिल्म कैथी की रीमेक है भोला

आपको बता दें कि अजय देवदन की फिल्म भोला साउछ मूवी कैथी का हिंदी रीमेक है। साउथ फिल्म में कार्थी ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म 25 करोड़ के बजट में बनी थी और इनमें बॉक्स ऑफिस 105 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, अजय की फिल्म भोला 50 करोड़ में बनी है। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस आमला पॉल का कैमियो है और राय लक्ष्मी का आइटम नंबर हैं। फिल्म में अजय-तब्बू के साथ संजय मिश्रा, गजराज राव और दीपक डोबियाल भी हैं।

 

ये भी पढ़ें...

Ram Navami: सालों पुरानी साड़ी पहन फिर सीता बनी दीपिका चिखलिया, PHOTOS

एक सीन को परफैक्ट बनाने जब गटागट दारू की बोतल पी गए 8 STARS, लिस्ट में चौंका देगा इसका नाम

1100 Cr कमाने वाली KGF 2 का स्टार करने जा रहा बड़ा धमाका, एक सरप्राइज भी कर देगा सबको शॉक्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM