Ponniyin Selvan 2 : ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने गुरू मणिरत्नम को इस तरह दिया सम्मान, PS 2 ट्रेलर, ऑडियो लॉन्च में दिखा अलग अंदाज़

Published : Mar 29, 2023, 09:58 PM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 10:14 PM IST
Mani Ratnam

सार

Ponniyin Selvan 2 ऑडियो ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन  बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। इस दौरान ऐश ने  फिल्म निर्माता मणिरत्नम के पैर छुए और उनकी पत्नी सुहासिनी को भी गले लगाया । 

एंटरटेनमेंट डेस्क : पोन्नियिन सेलवन : भाग 2 ( Ponniyin Selvan 2) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के लिए स्टार कास्ट और प्रोड्यूसर चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम पहुंचे । सितंबर-अक्टूबर 2022 में इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस हासिल की थी। वहीं अब पीएस 2 का इंतज़ार भी खत्म होने जा रहा है।

पीएस1 के  ऑडियो ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन पिंक और गोल्डन एम्बेलिश्ड आउटफिट में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। जैसे ही उन्होंने एंट्री की कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए। ऐश्वर्या ने बिना किसी हिचक के फिल्म निर्माता मणिरत्नम के पैर छुए और उनकी पत्नी सुहासिनी को भी गले लगाया ।

ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के पैर छुए

पोन्नियिन सेलवन: भाग 2 के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद  खूबसूरत लग रही थी।  एक्ट्रेस को मणिरत्नम की पत्नी सुहासिनी ने बधाई दी, इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को  कसकर गले लगाया।  इसके  ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के पैर छुए ।

 

 

मणिरत्नम को ऐश्वर्या ने बताया परफेक्ट गुरू

पोन्निन सेलवन में ऐश्वर्या राय बच्चन ने नंदिनी और मंदाकिनी का डबल रोल प्ले किया है । मणिरत्नम के साथ फिर से काम करने को लेकर ऐश्वर्या बहुत एक्साइटेड थीं । उन्होंने पिछले साल कहा था, "मणि सर के साथ काम करना सौभाग्य है, वह मेरे गुरु हैं। मैंने उनके साथ अपनी पहली फिल्म में काम किया था । मैं अपनी फिल्मी यात्रा उनके साथ शुरु करने का मौका पाकर खुद को धन्य समझती हूं। वे एक आइडल इंस्टीट्यूट,परफेक्ट गुरु हैं।

ऐश्वर्या ने किया मणिरत्नम का गुणगान

उन्होंने आगे कहा, "मणि सर के साथ काम शुरू करने से बेहतर क्या हो सकता है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे थिरुवर के साथ मौका मिला, फिर गुरु में काम किया, Ravan में भी हमने काम किया और अब पोन्नियिन सेलवन में मुझे मौका मिला है । यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें हिस्सा बनने का जो मौका मिला है, यह किसी भी कलाकार का सपना होता है। मुझे लगता है कि हम सभी उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का सौभाग्य महसूस करते हैं। ऐश्वर्या ने आगे कहा कि क्या टीम है, क्या प्रतिभा है, क्या आर्टिस्ट हैं, क्या क्रिएटिविटी है। हर किसी ने इतना शानदार काम किया है।" पोन्नियिन सेलवन: भाग 2 28 अप्रैल, 2023 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी