पॉपुलर एक्टर ने उड़ाया SRK की 1000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' का मजाक, वीडियो गेम से की तुलना

पठान' से शाहरुख़ खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। उनकी फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का बेहद प्यार मिला है। लेकिन पाकिस्तान के एक एक्टर ने इसे स्टोरीलेस वीडियो गेम बताया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है और यही वजह है कि फिल्म ने दुनियाभर में ग्रॉस 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। लेकिन एक पाकिस्तानी एक्टर ने इस फिल्म को वीडियो गेम बताकर इसका मजाक उड़ाया है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी अभिनेता और स्क्रिप्ट राइटर यासिर हुसैन (Yasir Hussain) की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का स्क्रीन शॉट शेयर किया है और कहा है कि फिल्म बिना कहानी के वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं है।

यासिर हुसैन ने वीडियो गेम से की तुलना

Latest Videos

यासिर ने तस्वीर के साथ लिखा है, "अगर आप मिशन इम्पॉसिबल 1 भी देख चुके हैं तो शाहरुख़ खान की पठान आपको एक स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी।" यासिर की यह सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। 

TV पर शाहरुख़ नाम का किरदार कर चुके

बता दें कि यासिर को हम टीवी के सेलेब्रिटी रियलिटी शो 'द आफ्टर मून शो' के लिए जाना जाता था, जिसमें शोएब अख्तर, सनम सईद, माहिरा खान, जावेद शेख, वसीम अकरम जैसे पाकिस्तानी सेलेब्रिटी बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के हॉरर मिस्ट्री सोप 'दरीचा' में शाहरुख़ नाम का किरदार भी निभाया है।

शाहरुख़ खान की 4 साल बाद वापसी

बात 'पठान' की करें तो शाहरुख़ खान ने इस फिल्म से लगभग 4 साल बाद (2018 में रिलीज हुई ‘जीरो’ के बाद) बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है। फिल्क्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और यहां भी फिल्म को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फ़िल्में

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसी साल उन्हें एटली कुमार के निर्देशन में बन रही ‘जवान’ में देखा जाएगा, जिसमें साउथ अदाकारा नयनतारा का भी लीड रोल है। उन्हें ‘मुन्नाभाई’ फ्रेंचाइजी और ‘3 इडियट्स’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी देखा जाएगा, जिसमें उनकी हीरोइन तापसी पन्नू होंगी।

और पढ़ें…

Confirm: परिणीति चोपड़ा बनेगी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की दुल्हन, ऐसे सामने आ गई रिश्ते की बात

करन जौहर की वजह से प्रियंका चोपड़ा को छोड़ना पड़ा बॉलीवुड! कंगना रनोट ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

SHOCKING: प्रियंका चोपड़ा ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बताया आखिर क्यों वे इसे छोड़कर हॉलीवुड चली गईं

'तुम्हारा खात्मा सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा', सलमान खान को धमकाने के मामले में 21 साल का शख्स गिरफ्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts