इतनी बड़ी हो गई Hera Pheri के देवी प्रसाद की पोती, दिखती है बेहद खूबसूरत, 7 PHOTOS

Published : May 26, 2025, 09:24 AM ISTUpdated : May 26, 2025, 09:43 AM IST

Akshay Kumar Film Hera Pheri: हेरा फेरी 3 सबसे ज्यादा लाइमलाइट में है। फिल्म से परेश रावल ने किनारा कर लिया, जिसकी वजह से विवाद हो रहा है। इसी बीच आपको हेरा फेरी के पहले पार्ट काम करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट एन एलेक्सिया अनरा के बारे में बता रहे हैं। 

PREV
17

2000 में आई अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 21 करोड़ से ज्यादा कमाए थे।

27

आपको याद है फिल्म हेरा फेरी में चाइल्ड आर्टिस्ट रिंकू थी, जिसका नाम एन एलेक्सिया अनरा है, जिसने देवीप्रसाद की पोती का किरदार निभाया था। अब एन एलेक्सिया अनरा बड़ी हो गई है और बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं। 

37

एन एलेक्सिया अनरा अब तीस साल की हो गई हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं।

47

एन एलेक्सिया अनरा का जन्म चेन्नई में हुआ था और कम उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।

57

एन एलेक्सिया अनरा ने बॉलीवुड के साथ कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। तमिल फिल्म अव्वई शानमुगी में उन्होंने कमल हासन की बेटी का रोल किया था। इस फिल्म की हिंदी में रीमेक चाची 420 के नाम से बना था।

67

एन एलेक्सिया अनरा ने कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी क्योंकि उनके पेरेंट्स को इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने फ्रांस से बीबीए की पढ़ाई की। कुछ सालों सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया। अब वे खुद का बिजनेस करती हैं।

77

बता दें कि एन एलेक्सिया अनरा का एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने का कोई इरादा नहीं है। वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी खुश हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories