King में फिर दिखेगी SRK, रानी मुखर्जी की जोड़ी, इन 4 फिल्मों ने की इतनी कमाई

Published : May 26, 2025, 07:01 AM ISTUpdated : May 26, 2025, 07:17 AM IST

शाहरुख और सुहाना की फिल्म 'किंग' में रानी मुखर्जी सहित 12 बड़े सितारे शामिल! रानी और शाहरुख की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। फिल्म की शूटिंग 21 मई से शुरू हो गई है।

PREV
17

शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की अवेटेड मूवी की कास्टिंग का काम जोरों पर चल रहा है। अब तक रानी मुखर्जी समेत 12  धुरंधर स्टार की एंट्री किंग में हो चुकी है।

27

शाहरुख खान की फिल्में सुपरहिट होने की एक बड़ी वजह उनकी एक्ट्रेस भी हैं। रानी मुखर्जी और बादशाह की जोड़ी तो दर्शक बेहद पसंद कर चुके हैं। किंग में ये दोनों फिर एक बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।    

37

कुछ कुछ होता है

करन जौहर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म कुछ कुछ होता है, कल्ट क्लासिक मूवी में शामिल की जाती है। इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। शाहरुख, रानी और काजोल की तिकड़ी वाली रोमांटिक मूवी ने दुनिया भर में 91.09 करोड़ रुपये ( sacnilk.com के मुताबिक ) का कलेक्शन किया था। 

47

चलते चलते

शाहरुख और रानी ने चलते चलते में एक बार फिर रोमांटिक समां बांध दिया था। इसमें मिडिल क्लास का स्ट्रगल और उसकी सोच को दिखाया गया है। फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर ₹ 40.20 Cr ( sacnilk.com के मुताबिक ) रुपये कमाए थे।

57

वीर-ज़ारा

वीर-ज़ारा में शाहरुख़ और प्रीति ज़िंटा की जोड़ी है। हालांकि रानी ने भी अहम किरदार अदा किया था। वे इस मूवी में लॉयर के किरदार में दिखी थीं।  वीर-ज़ारा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ₹ 97.00 Cr  ( sacnilk.com के मुताबिक ) रुपये रहा था।

67

कभी अलविदा ना कहना

साल 2006 में शाहरुख और रानी की कभी अलविदा ना कहना रिलीज हुई थी। एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर रोमांटिक अंदाज का जलवा बिखेरा था।  इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹ 111.2 Cr करोड़ रुपये ( sacnilk.com के मुताबिक ) कमाए थे।

77

किंग मूवी में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान की पत्नी का या फिर सुहाना खान की मां का रोल निभा सकती है। इस मूवी में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत, सौरभ शक्ला और अभय वर्मा भी हैं। किंग की शूटिंग 21 मई से शुरू हो गई है। 

Read more Photos on

Recommended Stories