Published : May 25, 2025, 10:29 PM ISTUpdated : May 25, 2025, 11:36 PM IST
राजकुमार राव की 'भूल चुक माफ़' ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया! ₹11.51 करोड़ की कमाई के साथ कुल कलेक्शन ₹28.01 करोड़ पहुंच गया। वामिका गब्बी का लुक भी दर्शकों को खूब भा रहा है।
भूल चुक माफ़ ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पहले 2 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। यहां हम मूवी के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े और मूवी की अब तक की कुल कमाई की जानकारी शेयर कर रहे हैं।
25
भूल चूक माफ ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ की कमाई की थी । वहीं दूसरे दिन 9.5 करोड़ रुपए कमाए है।
35
वहीं राजकुमार राव की फिल्म ने रविवार को छलांग लगाते हुए रात 10 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 11.51 करोड़ ( early estimates) कमाई की है।
तीसरे दिन तक इस मूवी ने कुल ₹ 28.01 Cr ( early estimates) कमाई की है। भूल चूक माफ़ फिल्म का डायरेक्शन करण शर्मा ने किया है । इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स और अमेज़न प्राइम वीडियो ने किया है।
55
भूल चुक माफ़ में राजकुमार राव, वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन लीड रोल में हैं।