शाहरुख खान की 'किंग' में सौरभ शुक्ला के बाद एक और स्टार की एंट्री! कुल 12 कलाकारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म में अब राघव जुयाल भी शामिल। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण सहित कई बड़े नाम हैं।
शाहरुख खान और सुहाना खान की अपकमिंग मूवी किंग मल्टीस्टारर मूवी होने जा रही है। इसमें 11 स्टार पहले ही एंट्री कर चुके हैं।
210
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली किंग में अब 12 स्टार की एंट्री भी हो गई है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी में राघव जुयाल भी अहम रोल निभाएंगे।
310
इससे पहले हाल ही में सौरभ शुक्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वे रेड चिलीज की फिल्म में काम करेंगे। एसआरके की तरफ से उन्हें एग्रीमेंट और स्पेशल गिफ्ट मिला है।