SRK की KING में 12 हुई स्टार की संख्या, सौरभ शुक्ला के बाद इस धुरंधर की एंट्री

Published : May 25, 2025, 09:22 PM IST

शाहरुख खान की 'किंग' में सौरभ शुक्ला के बाद एक और स्टार की एंट्री! कुल 12 कलाकारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म में अब राघव जुयाल भी शामिल। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण सहित कई बड़े नाम हैं।

PREV
110

शाहरुख खान और सुहाना खान की अपकमिंग मूवी किंग मल्टीस्टारर मूवी होने जा रही है। इसमें 11 स्टार पहले ही एंट्री कर चुके हैं।

210

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली किंग में अब 12 स्टार की एंट्री भी हो गई है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी में राघव जुयाल भी अहम रोल निभाएंगे।

310

इससे पहले हाल ही में सौरभ शुक्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान किया था कि वे रेड चिलीज की फिल्म में काम करेंगे। एसआरके की तरफ से उन्हें एग्रीमेंट और स्पेशल गिफ्ट मिला है।

410

शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी के काम करने की कंफर्मेशन हो चुकी है।

510

किंग के लिए अनिल कपूर का नाम पहले सामने आ चुका है। वे इस मूवी में अहम किरदार निभाएंगे।  

610

अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक बच्चन भी शाहरुख खान की फिल्म का हिस्सा होंगे। 

710

अभय वर्मा भी  किंग फिल्म का हिस्सा होंगे। उड़ती-उड़ती खबर है कि वे सुहाना खान के बॉय फ्रेंड की भूमिका में धिखेंगे।

810

जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत भी किंग मूवी का हिस्सा होंगे। वे  किसी गैंग या लीड विलेन का किरदार निभाएंगे। 

910

शाहरुख खान के साथ कई  हिट फिल्में देने वाली दीपिका पादुकोण भी किंग का हिस्सा है। वे सुहाना खान की मां का किरदार में दिख सकती हैं। 

1010

अरशद वारसी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। शाहरुख खान की मूवी में उन्हें चुना जाना बिल्कुल सरप्राइज करने जैसा था।  

Read more Photos on

Recommended Stories