Akshay Kumar Aamir Khan Mithun Chakraborty Success Story: अक्षय कुमार, आमिर खान और मिथुन चक्रवर्ती मानते हैं कि सफलता में मेहनत के साथ नसीब का बड़ा हाथ है। तीनों का मानना है कि सही वक्त और ऊपरवाले की मर्जी से ही इंसान स्टार बन पाता है।
अक्षय,आमिर, मिथुन के लिए हिट रहा, मेहनत + नसीब = सक्सेस
अक्षय कुमार आमिर खान और मिथुन चक्रवर्ती तीनों बहुत बड़े स्टार हैं। सभी अपना सफलता के पीछे किस्मत का हाथ बताते हैं। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उनके करोड़ों फैंस होंगे। उनके पास इतना अकूत पैसा होगा। वे मानते हैं की मेहनत के साथ नसीब भी पॉजिटिव होना जरुरी है।
28
वेटर से सुपरस्टार बनने का सफर
अक्षय कुमार के बारे में सभी जानते हैं कि वो एक वेटर से सुपरस्टार बने हैं। वे कई मर्तबा ये कह चुके हैं कि “मेहनत करो, पर कब कौन-सी फिल्म चल जाएगी, यह सिर्फ नसीब ही जानता है।” अक्षय मानते हैं कि कई बेहद टेलेंटेड लोग इस दुनिया में हैं। जो गॉड गिफ्टेड हैं, वो किसी भी फील्ड में हो सकते हैं।
38
अक्षय ने कहा-
एक्टिंग की दुनिया में भी आपको कुछ कलाकार थिएटर करते दिख जाएंगे। लेकिन इनमें से मेहनती लोग भी मौके की कमी से पीछे रह जाते हैं। कुमार मानते हैं कि इसमें नसीब का बहुत बड़ा हाथ होता है। यदि थोड़ा सा पुश किस्मत कर दें, तो वो हर हाइट को क्रॉस कर सकते हैं। नई ऊंचाइयां छू सकते हैं।
48
अक्षय तो नसीब से ही बने एक्टर
खिलाड़ी कुमार ये भी मानते हैं कि वो तो किस्मत से हीरो बन गए। एक दिन वो फ्लाइट पकड़कर कहीं जा रहे थे। लेकिन फ्लाइट मिस हो गई, इसके बाद वो घर लौटते समय एक स्टूडियो में रुक गए। यहां फोटो दिखाई और उन्हें साइनिंग अमाउंट भी उसी दिन मिल गया।
58
आमिर खान कर रहे थे पर्दे के पीछे काम
दूसरी ओर, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी किसमत से ही स्टार बने हैं। वो तो अपने चाचा नासिर हुसैन के अस्सिट करते थे। एक दिन जावेद अख्तर नासिर साहब से मिलने आए। वहां आमिर किसी स्क्रिप्ट को दुरुस्त कर रहे थे। यहां पहली बार उन्होंने आमिर खान को देखा।
68
जावेद अख्तर ने किया रिकंमड
जावेद अख्तर ने उसी समय नासिर हुसैन से कह दिया था। आप इसे लेकर रोमांटिक मूवी बनाएं। आपका भतीजा तो स्टार है। इसे प्रोडक्शन में नहीं, बल्कि फ्रंट कैमरे पर आने दीजिए। ऐसे आमिर खान की किस्मत बदल गई।
78
नसीब जब चलता है तो फिल्म भी चलती है
आमिर खान खुद भी ये बात कह चुके हैं कि लगान की स्क्रिप्ट कई लोगों ने रिजेक्ट कर दी थी। कोई ये पीरियड फिल्म नहीं करना चाहता था। लेकिन उन्हें पता नहीं इस पर विश्वास था। आखिरकार लगान सुपरडुपर हिट हुई। वे मानते हैं कि कई फिल्मों के लिए किस्मत ने उनका साथ दिया।
88
मिथुन चक्रवर्ती को भी किस्मत से मिली फिल्म
सीनियर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी मृणाल सेन ने किसी इवेंट में देखा था। फिर उन्हें खूब तलाशा गया, आखिरकार मिथुन को मृगया मूवी मिल गई। इसमें उन्हें नेशनल अवॉर्ड जीता और फिर डिस्को डांसर ने इतिहास रच दिया। मिथुन दा कई बार ये बात कह चुके हैं कि “सिनेमा में कोई फॉर्मूला नहीं, ऊपरवाला जब चाहता है, चमका देता है।”