
Akshay Kumar Kesari Chapter 2. अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म केसरी के सीक्वल को लेकर घोषणा की थी। अब इसी फिल्म की रिलीज डेट और टीजर को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) इसी साल 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं, फिल्म की टीजर रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई,जिसे सुनने के बाद अक्षय के फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बता दें कि केसरी चैप्टर 2 का टीजर सोमवार 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर डिटेल शेयर की है। उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के साथ टीजर से जुड़ी जानकारी भी दी है। उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें खून से सनी ईंट की दीवार दिखाई दे रही है, जिस पर गोलियों के निशान हैं। इसपर लिखा है- साहस में रंगी क्रांति...केसरी चैप्टर 2। साथ ही गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा- कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। #KesariChapter2 का टीजर 24 मार्च को आएगा। 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में। @actormaddy @ananyapanday @karanstyagi @karanjohar @adarpoonawalla. उनकी पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैन्स तक लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म केसर चैप्टर 2 में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 6 साल पहले 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया था। अक्षय के साथ फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थीं। ये फिल्म में 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड थी। इसमें बताया गया था कि कैसे 21 सैनिकों ने अफगानिस्तान के 10 हजार अफरीदी और ओरकजई पश्तूनों का मुकाबला अपनी आखिरी सांस तक किया था। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 207.09 करोड़ का कलेक्शन किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।