Jolly LLB 3 Review: कॉमेडी-इमोशन का जबरदस्त कॉम्बो है फिल्म, क्लाइमैक्स में सबसे बड़ा सस्पेंस

Published : Sep 19, 2025, 08:34 AM IST
Jolly LLB 3

सार

जॉली एलएलबी 3 में कोर्टरूम ड्रामा, हास्य और सामाजिक मुद्दों का अच्छा मेल है। अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला का अभिनय शानदार है, हालांकि स्क्रिप्ट थोड़ी लंबी लगती है। कुल मिलाकर, यह 'वन टाइम वॉच' मुवी है।

कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आ रहे हैं। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फिल्म देखने से पहले आइए इसका रिव्यू पढ़ते हैं।

क्या है फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कहानी?

फिल्म 'जॉली नंबर 1' (अरशद वारसी) और 'जॉली नंबर 2' (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों वकील हैं और दिल्ली की एक अदालत के बाहर उनका चैंबर है। हालांकि, एक ही नाम होने के कारण, उन्हें काफी परेशानी होती है और इस वजह से वो हमेशा एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बीकानेर के पौरसल की एक बुजुर्ग महिला जानकी (सीमा बिस्वास) दिल्ली आकर इंपीरियल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के खिलाफ धोखाधड़ी से उसकी जमीन हड़पने का मुकदमा दायर करती है। इस दौरान 'जॉली नंबर 1' उसका केस लड़ता है और 'जॉली नंबर 2' अदालत में इंपीरियल ग्रुप का प्रतिनिधित्व करता है। इस केस के जज सुंदर लाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) होते हैं। अब, ये तीनों एक साथ अदालत में हैं, तो जाहिर है, काफी हंगामा मचने वाला है।

और पढ़ें..

The Ba***ds Of Bollywood में काम करने किसे मिली कितनी फीस, किसकी जेब सबसे भारी?

Amitabh Bachchan को क्यों परेशान करता है सुपरहिट मूवी का सीन, बताई वजह

कैसी है फिल्म 'जॉली एलएलबी 3'?

आपको बता दें इस फिल्म की कहानी साल 2011 में भट्टा पौरसल में घटी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। हालांकि, फिल्म की शुरुआत में निर्माताओं ने एक डिस्क्लेमर दिया है कि फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित होने के बावजूद, इसे बनाते समय सिनेमैटिक स्वतंत्रताएं ली गई हैं। 'जॉली एलएलबी 3' के शुरुआती 30 मिनट कमाल के हैं। कहानी का निर्माण काफी अच्छा है, और दोनों जॉली के बीच की नोक-झोंक आपको जरूर हंसाएगी। इंटरवल पॉइंट दिलचस्प है, और दूसरे पार्ट में फिल्म और भी बेहतर हो जाती है।

'जॉली एलएलबी 3' के स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

जॉली नंबर 1 के रूप में अरशद वारसी अपने किरदार में जंचते हैं, लेकिन हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम अक्षय से कम है। 'जॉली एलएलबी 3' में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले कलाकार सौरभ शुक्ला हैं। उन्होंने फिल्म में जबरदस्त काम किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए अमृता राव को भी पर्दे पर लंबे समय के बाद देखा गया है, लेकिन फिल्म में उनके और हुमा कुरैशी के करने के लिए कुछ खास नहीं है। गजराज राव और राम कपूर अपने-अपने किरदारों में जंचते हैं और सीमा बिस्वास ने अपनी एक्टिंग से फिल्म के इमोशनल सीन्स को बखूबी निभाया है। ऐसे में हम इस फिल्म को 5 में से 3 रेटिंग देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण