
कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आ रहे हैं। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फिल्म देखने से पहले आइए इसका रिव्यू पढ़ते हैं।
फिल्म 'जॉली नंबर 1' (अरशद वारसी) और 'जॉली नंबर 2' (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों वकील हैं और दिल्ली की एक अदालत के बाहर उनका चैंबर है। हालांकि, एक ही नाम होने के कारण, उन्हें काफी परेशानी होती है और इस वजह से वो हमेशा एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बीकानेर के पौरसल की एक बुजुर्ग महिला जानकी (सीमा बिस्वास) दिल्ली आकर इंपीरियल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के खिलाफ धोखाधड़ी से उसकी जमीन हड़पने का मुकदमा दायर करती है। इस दौरान 'जॉली नंबर 1' उसका केस लड़ता है और 'जॉली नंबर 2' अदालत में इंपीरियल ग्रुप का प्रतिनिधित्व करता है। इस केस के जज सुंदर लाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) होते हैं। अब, ये तीनों एक साथ अदालत में हैं, तो जाहिर है, काफी हंगामा मचने वाला है।
और पढ़ें..
The Ba***ds Of Bollywood में काम करने किसे मिली कितनी फीस, किसकी जेब सबसे भारी?
Amitabh Bachchan को क्यों परेशान करता है सुपरहिट मूवी का सीन, बताई वजह
आपको बता दें इस फिल्म की कहानी साल 2011 में भट्टा पौरसल में घटी एक सच्ची घटना से प्रेरित है। हालांकि, फिल्म की शुरुआत में निर्माताओं ने एक डिस्क्लेमर दिया है कि फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित होने के बावजूद, इसे बनाते समय सिनेमैटिक स्वतंत्रताएं ली गई हैं। 'जॉली एलएलबी 3' के शुरुआती 30 मिनट कमाल के हैं। कहानी का निर्माण काफी अच्छा है, और दोनों जॉली के बीच की नोक-झोंक आपको जरूर हंसाएगी। इंटरवल पॉइंट दिलचस्प है, और दूसरे पार्ट में फिल्म और भी बेहतर हो जाती है।
जॉली नंबर 1 के रूप में अरशद वारसी अपने किरदार में जंचते हैं, लेकिन हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम अक्षय से कम है। 'जॉली एलएलबी 3' में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले कलाकार सौरभ शुक्ला हैं। उन्होंने फिल्म में जबरदस्त काम किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए अमृता राव को भी पर्दे पर लंबे समय के बाद देखा गया है, लेकिन फिल्म में उनके और हुमा कुरैशी के करने के लिए कुछ खास नहीं है। गजराज राव और राम कपूर अपने-अपने किरदारों में जंचते हैं और सीमा बिस्वास ने अपनी एक्टिंग से फिल्म के इमोशनल सीन्स को बखूबी निभाया है। ऐसे में हम इस फिल्म को 5 में से 3 रेटिंग देंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।