
Akshay Kumar Angry at Fan In London : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार लंदन की सड़कों पर टहलते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक फैन पर वे नाराज हो गए। दरअसल खिलाड़ी कुमार एकदम फ्री होकर वॉक के लिए निकले थे। लेकिन उन्हें पहचानकर एक शख्स ने उनका वीडियो बनाना शुरु कर दिया।
कैमरा को सामने देखते ही अक्षय कुमार ने अपना आपा खो दिया। वे उस फैन का फोन छीनने की कोशिश करते भी दिखे, उनकी ये हरकत भी इसी वीडियो में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि,बाद में उन्होंने अपने इस फैन के साथ सेल्फी भी ली। अब ये क्लिप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है।
वीडियो में अक्षय चारकोल ग्रे रंग की टैंक टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ एक बीनी पहने नजर आ रहे हैं। वह लंदन की सड़कों पर अकेले टहल रहे थे, इसी दौरान एक फैन भी उनका पीछा भी कर रहा था। जब अक्षय ने उसे वीडियो बनाते देखा तो कुछ पलों के लिए एकदम आपे से बाहर हो गए। उन्होंने इसे झपटकर पकड़ भी लिया। लेकिन बाद में वे इसी वीडियो उसके साथ सेल्फी खिंचवाते भी नजर आए।
देखें अक्षय कुमार का वायरल वीडियो -
वीडियो वायरल होते ही, सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय की इस हरकत पर बहुत आश्चर्य जताया है। दरअसल किसी फैन के साथ ऐसी किसी हरकत की उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। लोगों ने उन्हें इतना गुस्सा और उत्तेजित हालातों में पहले कभी नहीं देखा नहीं। वहीं कुछ यूजर्स ने फैन को फटकार लगाई है जो अक्षय के पीछ साए की तरह चल रहा था। उन्होंने किसी की भी पर्सनल लाइफ में इस तरह झांकने पर इस शख्स को आड़े हाथों लिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।