
Don Director Chandra Barot Dies at 86 : अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस( pulmonary fibrosis ) से जूझ रहे थे।" बरोट ने अपने करियर की शुरुआत मनोज कुमार के साथ सपोर्टिंग डायरेक्टर के रूप में की थी। उन
उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 'वन-हिट वंडर' के नाम से भी जाना जाता है।
साल 1978 में अमिताभ बच्चन स्टारर डॉन को डायरेक्टर करके वे सुर्खियों में आ गए थे। हालांकि यह फिल्म पहले ही हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी, जिससे बरोट को बड़ा झटका लगा था, लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली। जिन लोगों ने इसे देखा उसके बारे में खूब बातें की। इससे फिल्म का मुंह जुबानी प्रचार ने जोर पकड़ा और आखिरकार ये मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई ।
बरोट ने 1989 में बंगाली फ़िल्म आश्रिता और 1991 में हिंदी फ़िल्म प्यार भरा दिल का भी डायरेक्शन किया, हालांकि डॉन जैसी कोई भी फ़िल्म उनके लिए कामयाब नहीं रही और उन्हें 'वन-हिट वंडर' का खिताब मिला था।
बरोट ने खुलासा किया था कि डॉन की सक्सेस के बाद उन्हें 52 फ़िल्मों के प्रपोजल मिले, लेकिन वे कुछ ही फ़िल्में रिलीज़ कर पाए। उन्होंने नील को पकड़ना... इम्पॉसिबल, बॉस और अन्य जैसी कई फ़िल्में भी साइन कीं, लेकिन वे कभी पूरी नहीं हुईं और न ही रिलीज़ हुईं। बरोट को उनके कुशल डायरेक्शन के लिए जाना जाता है। भले ही वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके डायरेक्शन की फिल्में हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करती रहेंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।