
Nikita Roy-Tanvi The Great Collection Day 2: सिनेमाघरों में इस वक्त तीन फिल्में सैयारा, निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट देखने को मिल रही है। हालांकि, सैयारा को छोड़कर बाकी फिल्मों की हालत बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय और अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल मूवी तन्वी द ग्रेट दोनों ही फिल्मों के दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों 2 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई हैं। इतना ही नहीं फिल्म निकिता रॉय की हालत तो तन्वी द ग्रेट से भी खराब नजर आ रही है।
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि लंबे समय बाद सोनाक्षी की कोई फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई। फिल्म निकिता रॉय से सोनाक्षी ने भाई कुश सिन्हा ने बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सोनाक्षी की फिल्म ने पहले दिन 22 लाख से अपनी ओपनिंग की थी। वहीं, sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 24 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में 46 लाख का बिजनेस किया है। फिल्म का इंडिया में ग्रास कलेक्शन 52 लाख है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 52 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म को निकिता पाई फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। मूवी में सोनाक्षी के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल सुहैल नैय्यर लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... रिलीज के इतने दिन बाद OTT पर आएगी रजनीकांत की कुली, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
फिल्म तन्वी द ग्रेट के जरिए अनुपम खेर ने डायरेक्टर की दुनिया में कदम रखा है। उनकी फिल्म भी 18 जुलाई को रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म का हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरी है। फिल्म को कमाई करना मुश्किल हो रहा है। मूवी ने जहां पहले दिन 40 लाख से ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 50 लाख का कलेक्शन किया। फिल्म ने 2 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 90 लाख का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले अनुपम खेर, अंकुर सुमन और अभिषेक दीक्षित ने लिखा है। फिल्म की सिनेमोट्रोग्राफी कीको नकाहारा ने की है। संगीत एमएम कीरवानी ने दिया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियो और एनएफडीसी ने किया है, जबकि वितरण एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म में लीड रोल में अनुपन खऱे, शुभांगी दत्त, पल्लवी जोशी, करण टैकर, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ. अरविंद स्वामी, नासिर और दवना एश्का हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।