SRK के साथ नहीं हुआ हादसा, क्यों गए इलाज कराने अमेरिका

Published : Jul 19, 2025, 11:41 PM ISTUpdated : Jul 20, 2025, 12:25 AM IST
shah rukh khan

सार

किंग के सेट पर हादसे की खबर कोरी अफवाह है। शाहरुख़ खान रुटीन चेकअप के लिएअमेरिका रवाना हुए हैं। सुहाना खान की मूवी की शूटिंग का शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।   

Shahrukh Khan In US For Regular Treatment : शाहरुख खान अपनी अपकमिंग मूवी किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच 19 जुलाई को ये खबर सामने आई थी कि वे सेट पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका रवाना हुए हैं। उनकी शुभचिंतक ममता बनर्जी ने तो किंग खान को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाए भी दी थी।

शाहरुख खान रेगुलर चेकअप के लिए गए अमेरिका

कुछ पोर्टल में किंग की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को पीठ में चोट लगने की बात कही गई है, जिससे किंग का प्रोडक्शन रुकने और किंग खान के इलाज के लिए अमेरिका जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अब इन दावों का खंडन किया गया है। किंग खान को कोई चोट नहीं लगी है; उनकी पिछली चोटों में जरुर कभी-कभी दर्द उभर आता हैं, जिसके लिए रेगुलर चेकअप की जरुरत होती है, यही वजह है कि वह इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। हालांकि, अब ताज़ा रिपोर्टों से क्लियर हो गया है कि एसआरके घायल नहीं हैं।

किंग के सेट पर नहीं हुआ कोई हादसा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को पहले भी कई मूवी की शूटिंग के दौरान चोट लग चुकी हैं। , कभी-कभी ये फिर से उभर आते हैं, जिसके लिए उन्हें समय-समय पर इलाज और चेकअप के लिए अमेरिका जाना पड़ता है। एक करीबी सूत्र ने बताया कि 'किंग' के सेट पर किंग खान को पीठ में चोट लगने की कोरी अफवाह है, वे पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन रुटीन चेकअप के लिए यूएस गए हैं।

किंग मूवी की स्टार कास्ट 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग मल्टी स्टारर मूवी होगी। इसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन ( Deepika Padukone, Anil Kapoor, Abhishek Bachchan) , रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, राघव जुयाल और अभय वर्मा के एंट्री की खबरें आ चुकी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी