Saiyaara के डायरेक्टर मोहित सूरी नहीं बनाना चाहते थे ये फिल्म, आज भी है पछतावा

Published : Jul 19, 2025, 10:00 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 10:27 PM IST
saiyaara director mohit suri

सार

डायरेक्टर मोहित सूरी की 'सैयारा' ने दो दिन में 45 करोड़ रु कमाए हैं। वहीं सूरी ने बताया कि "क्रूक" बनाते वक़्त उन्होंने दूसरों की बातों में आकर अपनी स्टाइल से भटककर गलती की थी।

Mohit Suri Speaks Regrets Crook : डायरेक्ट मोहित सूरी अपनी हालिया रिलीज़ "सैयारा" के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं, जिसमें नवोदित अयान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। शुक्रवार 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन इस मूवी ने ₹ 24.00 Cr *(  early estimates ) की कमाई की है। दो दिन में फिल्म ने ₹ 45.00 Cr का कलेक्शन किया है। 

इमरान हाशिमी के साथ बनाई फिल्म का अफसोस

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान, मोहित सूरी ने फिल्म "क्रूक" ( CROOK )   करने पर अफ़सोस जताते हुए कहा, “उस वक़्त मैंने सबको सुनने लगा था। सबने बोला कि 'तुम हैप्पी करदो, पंजाबी करदो, विदेश में जाकर शूटिंग करदो, कॉमेडी डालो।' मैं इसके ख़िलाफ़ नहीं हूं, लेकिन मैंने इसलिए किया क्योंकि मैंने उस वक़्त का माहौल देख लिया था। मैं कोई ऐसा बनने की कोशिश कर रहा था जो मैं नहीं था।”

क्रूक के बाद इमरान हाशिमी के साथ बनाई ये ब्लॉकबस्टर मूवी

मोहित सूरी ने आगे बताया कि फिर, इन सब बातों को पीछे छोड़कर, मैंने एकदम अलग फ़िल्म बनाई, मर्डर 2। यह ग्रे शेड की गाली-गलौज वाली, अटैकिंग मूवी थी, इसमें सब कुछ था। हालांकि उस समय सिर्फ़ इमरान हाशमी और महेश भट्ट को लगा कि यह एक अच्छी फ़िल्म है।

मोहित सूरी को आदित्य चोपड़ा ने किया इंस्पायर

फ्लॉप फ़िल्मों से निपटने के बारे में बात करते हुए मोहित सूरी ने जवाब दिया, "बहुत दुख होता है। लेकिन यही तो ज़िंदगी है। आपको गिरना ही पड़ता है।" सूरी ने आदित्य चोपड़ा की सलाह को भी याद किया, जिसमें "उन्होंने कहा था कि एक फिल्म मेकर ही अच्छी या बुरी फिल्म बनाएगा। प्रोजेक्ट निर्माता सुरक्षित खेलेगा। एक फिल्म निर्माता अपने जुनून से हां तो पूरी तरह से सही हो जाएगा या पूरी तरह से गलत। यह बहुत मायने रखता है।"

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Govinda ने तलाक की ख़बरों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, पत्नी पर लगाया यह बड़ा आरोप
King Release Date: कब रिलीज होगी शाहरुख़ खान की फिल्म 'किंग'? सामने आई तारीख