Saiyaara Day 2 BO: 50 CR के इतने करीब पहुंची अहान पांडे की रोमांटिक फिल्म

Published : Jul 19, 2025, 08:15 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 09:17 PM IST
saiyaara-box-office-collection

सार

Saiyaara ने रिलीज़ के दूसरे दिन ₹14.78 करोड़ की कमाई की है। इसका टोटल कलेक्शन ₹35.78 करोड़ पहुंच गया है। ओपनिंग डे पर  ₹21 करोड़ की कमाई के साथ, ये इस साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी कमाई करने वाली  फिल्म बनी।

Saiyaara Box Office Collection Day 2 : अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। पहले दिन की बंपर कमाई के बाद दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में तेज़ी आई। इस मूवी ने शुक्रवार 18 जुलाई को रिलीज के दिन ₹21 करोड़ की कमाई की थी।

साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली मूवी

सैयारा ने रेड 2 ( 19 करोड़ ) को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि लिस्ट में "छावा" ( 31 करोड) टॉप पर है। सलमान की "सिकंदर" ( 25 करोड़) और अक्षय कुमार की "हाउसफुल 5" हैं। लेकिन सैयारा के साथ सबसे बड़ी पॉजिटिव बात ये है कि इसमें हीरो-हीरोइन न्यू कमर है। कोई बड़ा स्टार मूवी में नहीं है। बावजूद इसके मूवी ने बंपर ओपनिंग दी है।

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन ( शुरुआती अनुमान )

Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने शनिवार शाम तके बॉक्स ऑफिस पर ₹₹ 14.78 Cr **करोड़ की कमाई कर ली है। दो दिनों के कलेक्शन को मिलाकर, भारत में इसकी कुल कमाई ₹ 35.78 Cr करोड़ हो गई है। हालांकि इसमें रात के शो की कमाई शामिल नहीं है। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट में ये आंकड़ा 40 करोड़ पार कर जाएगा।

अनन्या पांडे ने की भाई अहान की तारीफ

सैयारा को लेकर अनन्या पांडे भी बेहद खुश हैं। दरअसल वे अहान की कजिन सिस्टर हैं। दोनों साथ-साथ बड़े हुए हैं। ऐसे में वे अपने भाई के बेहद क्लोज हैं। उन्होंने फर्स्ट डे फर्स्ड शो ये मूवी देखी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। वहीं पहले दिन 21 करोड़ की कमाई करने पर भाई अहान और फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी को बधाइयां भी दी थीं। वे अपने भाई के करियर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी