
Shatrughan Sinha Shares Nikita Roy Premiere Pics: दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे कुश सिन्हा की निर्देशन में बनी पहली फिल्म निकिता रॉय के भव्य प्रीमियर की रात के खास पल शेयर किए। इस दौरान फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। सिन्हा ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए सभी दोस्तों, फैंस और इंडस्ट्री के दिग्गजों का हार्दिक आभार जताया।
शत्रुघ्न सिन्हा ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "रिलीज़ की लास्ट नाइट पर, हमारे सबसे टेलेंटेड बेटे @kusshssinha की डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म "निकिता रॉय" का प्रीमियर बहुत ही शानदार रहा।
फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज स्टार अप ने बेस्ट फ्रेंड शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी की मूवी देखने के लए मौजूद रहे । इस लिस्ट में, महान फिल्म मेकर सुभाष घई ( Subhash Ghai) भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, डियर फ्रेंडस और सदाबहार आइकन #Jeetendra; बेहद प्रतिभाशाली #RazaMurad; ITA के को फाउंडर और बहुत प्यारे दोस्त #ShashiRanjan अपनी अट्रेक्टिव पत्नी #AnuRanjan के साथ; बेहतरीन फिल्म निर्माता और निर्देशक #RameshSippy और उनकी खूबसूरत पत्नी #KiranSippy; और कई अन्य करीबी दोस्त और टॉप पेशेवर लोग भी इस मौके पर मौजूद थे। सभी ने इस Exciting mystery-thriller से भरपूर फिल्म की तारीफ की। हमारे डियर इंटरनेशनल फ्रेंड, #RajanLall, हमारी खुशी में शामिल होने के लिए दुबई से आए थे।"
On the eve of the release it was a grand 'Premiere Night' of our most talented & gifted son @kusshssinha's directorial debut film 'Nikita Roy'. Bigwigs from the film industry including our best friend filmmaker legendary @SubhashGhai1 dear friend evergreen#Jeetendra supremely… pic.twitter.com/9uwcJOunDa
निकिता रॉय की डिटेल
निकिता रॉय एक psychological thriller है जिसका डायरेक्शन कुश सिन्हा ने किया है। ये मूवी पहले 30 मई को रिलीज़ होने वाली थी। कुछ वजहों से इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। अब यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इसे विक्की भगनानी, निकी भगनानी और अंकुर टकरानी ने प्रोड्यूस किया है। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर ने मूवी में अहम किरदार अदा किए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।