Saiyaara: Ananya Panday ने भाई अहान को क्यों बताया दिल तोड़ने वाला?

Published : Jul 19, 2025, 03:36 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 04:07 PM IST
bollywood 5 films advance booking record 2025 saiyaara in top 3

सार

अहान पांडे ने "सैयारा" से डेब्यू किया। उनकी कजिन अनन्या ने मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ़ की, वहीं पहले दिन की कमाई के बाद तो अहान को "जादुई" बता दिया है। 

Ananya Panday Cheers for Brother Ahan : अनन्या पांडे के कज़िन भाई अहान पांडे ने "सैयारा" से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ हुई है। अनीत पड्डा ने भी इस रोमांटिक ड्रामा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। अब, अहान की बहन अनन्या ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर मोहित सूरी की जमकर तारीफ़ की, वहीं कजिन भाई  को "जादुई" बताते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा। 

भाई अहान पांडे को अनन्या ने किया चीयर
इंस्टाग्राम पर अनन्या ने लिखा, "कोई भी आपके जैसा दिल टूटने और प्यार का इज़हार नहीं कर सकता। रोई, मुस्कुराई और फिर और रोई।" अहान के लिए अनन्या ने लिखा, "मेरे भाई, तुम जादू हो। तुम जानते हो कि मैं कैसा महसूस करती हूं। दादी को प्राउड होगा।"

अनीत पर प्यार बरसाते हुए, एक्ट्रेस ने अंत में लिखा, "तुम बहुत प्यारे और क्यूट हो, और मैं तुम्हारी आवाज़ की दीवानी हूं।" 

 


सैयारा की बेहद इमोशनल लव स्टोरी

सैयारा की शुरुआत एक डीप इमोशनल एंगल पर होती है। जब वाणी (अनीत पड्डा ) का दिल टूट जाता है, जब उसका बॉय फ्रेंड महेश उनकी कोर्ट मैरिज से कुछ पल पहले उसे छोड़कर चला जाता है। छह महीने वह इसी गम में डूबी रहती है इसके बाद वाणी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है। वह एक नए ऑफिस में बतौर जर्नलिस्ट काम करना शुरू करती है, जहां उसकी पहली मुलाकात कृष (अहान पांडे) से से होती है। कृष एक एक टेलेंटेड सिंगर है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहता है। सिंगिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए, दोनों को एक-दूसरे के बुरे अतीत के बारे में पता चलता है, और वे एक-दूसरे को आगे बढ़ाने की कसम खाते हैं। इस दौरान वे करीब आते हैं और आखिरकार प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन उनकी लव स्टोरी एक बुरा मोड़ लेती है जब वाणी को हेल्थ प्रॉब्लम हो जाती है। इसके आगे क्या होता है...क्यो दोनों मिल पाते हैं। क्या वाणी ठीक हो जाती है। अहान सक्सेसफुल सिंगर बन पाता है या नहीं, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। सैयारा ने पहले दिन 21 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग दी है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद