'किंग' की शूटिंग में शाहरुख खान हुए घायल, अमेरिका में कराएंगे इलाज?

Published : Jul 19, 2025, 01:30 PM ISTUpdated : Jul 20, 2025, 08:53 PM IST
Shah Rukh Khan

सार

शाहरुख खान अपकमिंग मूवी 'किंग' की शूटिंग के दौरान एक खतरनाक एक्शन सीक्वेंस करते घायल हो गए हैं। उन्हें एक महीने बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।  

DID YOU KNOW ?
SRK को कब-कब लगी चोट?
किंग ही नहीं, ऐसी 6 मूवी हैं जिनकी शूटिंग के दौरान शाहरुख को चोट लगी। ये मूवी डर, कोयला, कल हो न हो, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और फैन हैं।

Shah Rukh Khan Injured : शाहरुख खान अगली बार "किंग" में नज़र आएंगे, यह फिल्म उनकी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार पर्दे पर दिखाई देगी। हालांकि, सूत्रों के हवाले से खबर है कि शाहरुख खान फिल्म के सेट पर घाय़ल हो गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान सेट पर यह हादसा हुआ। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया।

अमेरिका में कराएंगे इलाज ?

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि शाहरुख को काम से एक महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। इस सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, " क्या चोट लगी है, कितनी गंभीर है, ये पूरी जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन शाहरुख इलाज के लिए अमेरिका रावना हो रहे हैं। वहीं सूत्र ने ये भी कहा कि यह कोई गंभीर बात नहीं है, बल्कि मांसपेशियों में चोट है। बीते कुछ सालों में, शाहरुख स्टंट करते समय अपने शरीर की कई मांसपेशियों में चोट खा चुके हैं।
 

शाहरुख खान को ठीक होने में लग सकते हैं 30 दिन

सूत्र ने आगे कहा, "किंग का अगला शेड्यूल अब सितंबर या अक्टूबर में ही शुरू हो पाएगा, क्योंकि शाहरुख को करीब एक महीने बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। वे यदि अमेरिका जाकर इलाज कराते हैं तो इसमें और समय लगने की आशंका है। सूत्र के मुताबिक वे पूरी तरह ठीक होने के बाद, पूरी ताकत और एनर्जी के साथ सेट पर लौटेंगे।"

टाइम्स नाऊ ने एक पोर्टल के हवाले से बताया है कि किंग के लिए सभी शूटिंग बुकिंग - जो जुलाई और अगस्त के बीच फिल्म सिटी गोल्डन टोबैको स्टूडियो और वाईआरएफ स्टूडियो में होनी थीं, वो अगली सूचना तक सस्पेंड कर दी गई हैं। हालांकि शाहरुख और उनकी टीम ने अभी तक इस खबर कंफर्म नहीं किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी