आफताब शिवदासानी का छलका कास्टिंग काउच का दर्द, बोले- 'वो देर रात मुझे..'

Published : Jul 19, 2025, 12:30 PM IST
Aftab Shivdasani on Facing Casting Couch

सार

Aftab Shivdasani on Facing Casting Couch: आफताब शिवदासानी ने कास्टिंग काउच का सामना किया। एक जाने-माने व्यक्ति ने फिल्म के बहाने उन्हें देर रात होटल में मिलने बुलाया। हालांकि, आफताब ने इसे इंकार कर दिया और फिर उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। 

Aftab Shivdasani on Facing Casting Couch: पॉपुलर एक्टर आफताब शिवदासानी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और फिर मॉडलिंग और एड्स में काम कर फिल्म इंडस्ट्री में फिर लौट। उसी दौरान उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया। इस बाक का खुलासा उन्होंने खुद किया था। उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती ने उन्हें देर रात फोन करके होटल में मिलने के लिए बुलाया था। उनके इस खुलासे को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

आफताब शिवदासानी का खुलासा

आफताब शिवदासानी ने कहा, 'जब मैं एक्टर नहीं था और म्यूजिक वीडियो और मॉडलिंग असाइनमेंट कर रहा था। हालांकि, उस समय मैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहता था। ऐसे में उस समय मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिला जिसने मुझे एक फिल्म दिलाने का वादा किया था। ऐसे में वो मुझे देर रात फोन करता था और मुझे फिल्म में काम देने के बहाने लटकाए रखता था। बाद में, मुझे एहसास हुआ कि वो मुझे काम देने के बहाने धोखा दे रहा था। ऐसे में मैंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। आपको बता दूं कि वो व्यक्ति एक बहुत ही जानी-मानी हस्ती था। हालांकि, मैं उसका नाम यहां नहीं बता सकता हूं। मैं उससे एक-दो बार मिला भी था, लेकिन बाद में जब मुझे उसके इरादे समझ आने लगे, तो मैंने उससे मिलना भी बंद कर दिया।'

आफताब शिवदासानी का वर्कफ्रंट

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने साल 1999 में उर्मिला मातोंडकर की फिल्म मस्त से आफताब शिवदासानी को पहला बड़ा ब्रेक दिया था। इस फिल्म के बाद लोगों ने उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखा । इस बीच आफताब शिवदासानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आफताब शिवदासानी 'कसूर', 'आवारा पागल दीवाना', 'हंगामा', 'फुटपाथ', '1920: द एविल रिटर्न्स', 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो जल्द ही अक्षय कुमार की मल्टी-स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय के साथ मस्ती 4 और उर्वशी रौतेला के साथ कसूर 2 में दिखाई देंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में कमबैक कर रही 6 धमाकेदार जोड़ियां, एक तो 18 साल बाद हिलाने आ रही BO
2025 में इन 2 हसीनाओं ने किया धमाकेदार डेब्यू, एक की उम्र 20-दूसरी है 23 साल की