
Tanvi The Great box office collection day 1: अनुपम खेर द्वारा निर्देशित तन्वी द ग्रेट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। Sacnilk.com के मुताबिक 18 जुलाई को इसकी कमाई कोई उल्लेखनीय नहीं रही है। इस फिल्म से शुभांगी दत्त ने बॉलीवुड में एंट्री की है। इसकी कहानी के एक हिस्से में भारतीय सेना के साहस को भी दिखाया गया है।
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, तन्वी ने रिलीज़ के पहले दिन महज ₹40 लाख कमाए। शुक्रवार को तन्वी द ग्रेट की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 14.41% दर्ज की गई। फिल्म में अनुपम, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, करण टैकर और ब्रिटिश एक्टर इयान ग्लेन भी हैं। कान्स, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लंदन में अपने फेस्टिवल के दौरान इसे इंटरनेशनल लेवल पर तारीफें मिली हैं।
तन्वी द ग्रेट की स्टोरी
तन्वी द ग्रेट तन्वी रैना (शुभांगी) की कहानी है, जो अपनी मां विद्या (पल्लवी जोशी) और दादा कर्नल प्रताप रैना (अनुपम) के साथ रहती है। अपने दिवंगत पिता समर रैना (करण) की सैन्य सेवा से इंस्पायर होकर, वह उनके नक्शेकदम पर चलने का निश्चय करती है। इस दौरान कई सारी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है।
एनएफडीसी के सपोर्ट से अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा निर्मित, तन्वी द ग्रेट का ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की एए फिल्म्स द्वारा किया गया है। ये फिल्म 18 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। हालांकि इससे पहले कई इंटरनेशनल मंचों पर इसकी स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
तन्वी द ग्रेट को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और पुणे स्थित साउथ कमान में आयोजित खास स्क्रीनिंग में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। इसे अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है। न्यूयॉर्क में स्पेशल स्क्रीनिंग में कई दिग्गज हॉलीवुड कलाकार भी इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं।