CM ने लॉन्च किया फिल्म का पोस्टर, इधर हिमेश रेशमिया को मंत्री ने घुमाया PM म्यूजियम

Published : Jul 18, 2025, 11:53 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 12:31 AM IST
himesh reshammiya visits pm museum

सार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मूवी को "5 सितंबर" का पोस्टर लॉन्च किया है। इस मूवी की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में हुई। इधर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने हिमेश रेशमिया को पीएम म्यूजियम घुमाया, जिसमें 14 हाई-टेक गैलरी हैं।

CM Dhami Launches Poster of 5 September : उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हिंदी फिल्म "5 सितंबर" का पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि इस पूरी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। इसमें राज्य की सांस्कृतिक विरासत, नेचुरल ब्यूटी और लोकल टेलेंट को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का बेहतरीन कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग और प्रोडक्शन के लिए एक फेवरेट लोकेशन बनता जा रहा है। धामी ने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ फोटो भी क्लिक करवई । 
 

 

हिमेश रेशमिया ने देखा प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम
 
इधर दिल्ली के कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ( Art, Culture and Tourism Minister Kapil Mishra) ने 18 जलाई को तीन मूर्ति मार्ग स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (Prime Ministers Museum) का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ( himesh reshammiya ) भी थे। उन्होंने संग्रहालय के हर हिस्से को बहुत ध्यान से देखा। इस दौरान मिनिस्टर मिश्रा ने उन्हें  हर एक विषय की जानकारी दी। वहीं संगीतकार ने भी बहुत इंटरेस्ट के साथ सभी बातों को समझा और जाना । 

भारत के सभी प्रधानमंत्री की यादों को सहेजा गया

भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों की लाइफ और देश के लिए दिए उनके योगदान को प्रदर्शित करने वाले इस म्यूजिय में 14 हाई टेक्नीक गैलरी हैं, जो इंटरेक्टिव और इमर्सिव प्रदर्शनों ( Interactive and immersive exhibits) से सुसज्जित हैं, जिनमें 6D हेलीकॉप्टर की सवारी, वर्चुअल फोटो बूथ, एकअनोखा रोबोट, एक टाइम मशीन और एक काइनेटिक एलईडी वाला राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीक शामिल हैं।

कपिल मिश्रा ने बताई म्यूजियम की खासियत
संग्रहालय को आधुनिक भारत का प्रतीक और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताते हुए, मिश्रा ने कहा कि ऐसे स्थान नागरिकों को देश के राजनीतिक इतिहास और नेतृत्व की विरासत से जोड़ने में मदद करते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी