
Ibrahim Ali, Palak Tiwari And Ahan Come Together : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को सैयारा के एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ वाईआरएफ स्टूडियो में देखा गया है। सैयारा की धमाकेदार ओपनिंग की सक्सेस को सेलीब्रेट करने सब साथ में जुटे। इस दौरान सैफ के बेटे और पलक जिस तरह साथ में आए, उससे एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की चर्चाओं को हवा मिली है।
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी पिछले कई महीनों से अपने कथित रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियां में हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है। वहीं अब उन्हें 'सैय्यारा' के एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ वाईआरएफ स्टूडियो में देखा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिर उनके बीच स्पेशल बॉडिंग की बातें की जा रही है।
इब्राहिम अली खान और पलक अपने कथित अफेयर से हमेशा से इंकार करते रहे हैं। वे मीडिया से भी कह चुके हैं कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। कुछ महीने पहले, पलक ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "अपने करियर के इस पड़ाव पर, मैं नहीं चाहती कि मेरी रोमांटिक लाइफ या मेरा प्यार…करियर पर हावी हो जाए या बातचीत का मुद्दा बने, जबकि मैं खुद को स्टेबलिश करने की पूरी कोशिश कर रही हूं। यह आपको सिर्फ़ सुर्खियों तक सीमित कर देता है, जबकि आप बहुत कुछ करना चाहते हैं। यही इसका एक पहलू है।"
वहीं एक इंटरव्यू में, इब्राहिम ने कहा था, "वह एक अच्छी दोस्त है। हां, वह बहुत प्यारी है। बस इतना ही।"
इस बीच, सैयारा को फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। पहले दिन ही मूवी ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है। एक्शन मूवी के इस दौर में मोहित सूरी की ये फिल्म बेहतरीन रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों में से एक बन गई है।