क्या आमिर खान करते हैं स्क्रिप्ट में दखलअंदाजी? इस राइटर ने किया बड़ा खुलासा

Published : Jul 19, 2025, 12:51 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 01:11 PM IST
 Aamir Khan

सार

दिव्या निधि शर्मा ने आमिर खान के दखलअंदाजी वाले रवैए पर अपनी राय रखी है। ‘सितारे ज़मीन पर’ और ‘लापता लेडीज़’ में काम कर चुकी दिव्य ने कहा कि आमिर "शामिल" रहते हैं, पर हां दखल नहीं देते हैं। 

Aamir Khan Not Meddling Actor:  'सितारे ज़मीन पर' की राइटर दिव्य निधि शर्मा ने आमिर खान के दखलअंदाजी वाले रवैए पर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उन्होंने इस सवाल पर अपनी राय दी है कि क्या आमिर खान एक "meddling actor" हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए, दिव्य ने उम्मीद के विपरीत अपने जवाब में "नहीं" का रिप्लाई दिया है। उन्होंने कहा कि आमिर "शामिल तो रहते हैं, लेकिन कोई दखलंदाज़ी नहीं है"। बता दें कि दिव्य ने आमिर के होम प्रोडक्शन की फिल्में "सितारे ज़मीन पर" और "लापता लेडीज़" में काम किया है।

क्या आमिर खान के साथ काम करना होता है मुश्किल?

दिव्या से पूछा गया कि क्या आमिर अपने राइटर और डायरेक्ट के क्रिएटिव आइडिया में भी दखलंदाज़ी करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि,  "सच कहूं तो, मैंने भी इन बातों के बारे में सुना था, लेकिन 'लापता लेडीज़' की राइटिंग टीम और अब 'सितारे ज़मीन पर' का हिस्सा बनने के बाद, मैं यह आश्वासन दे सकती हूं कि भले ही वह इसमें शामिल रहे हों, लेकिन कोई दखलंदाज़ी नहीं हुई। चूंकि मैं भी शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद थी, इसलिए मैं प्रसन्ना की तरफ़ से भी कह सकती हूं कि कोई दखलंदाज़ी नहीं हुई। यह शायद हमारे लाइफ के सबसे बेहतरीन एक्सपीरिएंस में से एक है।"

राइटर की मर्जी के बिना अल्पविराम भी नहीं हटाते आमिर खान

दिव्य ने आगे कहा कि आमिर के साथ, "चर्चा और बहस की गुंजाइश थी"। "उन्हें भरोसा करने में समय लगता है, लेकिन जब बात बन जाती है, तो सफ़र आसान हो जाता है। अगर उनके पास कोई तर्क भी है, तो वह आमिर खान की तरफ़ से कभी नहीं आया क्योंकि चर्चा और बहस की गुंजाइश थी, और वह उसे मानने को भी तैयार थे। वह उन गिने-चुने एक्टर्स में से एक हैं जो लिखे हुए शब्दों का सम्मान करते हैं। अगर उन्हें कोई कोमा भी बदलना होता, तो वह राइटर से पूछते, और एक बार भी उन्होंने खुद को डायरेक्टर पर थोपा नहीं है । 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद