
Hansika Motwani Divorce Rumours : साल 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' में चाइल्ड एक्टर के रूप पॉपुलर हुईं हंसिका मोटवानी ने साल 2022 में सोहेल खाटूरिया से शादी की थी। हालांकि, अब कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि हंसिका और सोहेल का अलग हो गए हैं और जल्द ही तलाक होने वाला है। वहीं अब इन खबरों को सुनने के बाद सोहेल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। वहीं हंसिका ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
सोहेल ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "यह सच नहीं है।" लेकिन हंसिका से अलग रहने की अफवाहों पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।
आपको बता दें हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अब हंसिका, सोहेल से अलग होकर अपनी मां के साथ रहने लगी हैं। सूत्र ने आगे बताया, 'जब दिसंबर 2022 में दोनों की शादी हुई, तो वो शुरुआत में सोहेल के परिवार के साथ रहने लगीं। हालांकि, उनका एक बड़े परिवार में तालमेल बिठाना काफी मुश्किल था। इसलिए, वो उसी बिल्डिंग के एक कॉन्डो में शिफ्ट हो गए, लेकिन लगता है कि समस्याएं बनी हुई हैं।'
हंसिका और सोहेल ने 4 दिसंबर, 2022 को जयपुर के मुंडोटा किले में शादी के बंधन में बंध थे। हंसिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन उन्होंने साल 2023 से अपने पति के साथ कोई फोटो पोस्ट नहीं की है, जिससे उनकी शादी पर सवाल उठ रहे हैं। सोहेल के साथ उनकी आखिरी पोस्ट उनकी पहली शादी की सालगिरह पर थी, जहां उन्होंने सोहेल के साथ अपनी शादी के खास पलों का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया था और एक भावुक नोट भी लिखा था।
हंसिका मोटवानी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने साल 2007 में आई तेलुगु फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। उनकी साउथ में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं वो 'सिंघम 2' ( तमिल ) , 'बोगन', 'आंबाला' जैसी साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।