बैक टू बैक 5 फ्लॉप देने के बाद फिर सिनेमाघरों में लौट रहे अक्षय कुमार, जानिए कब रिलीज हो रही उनकी नई फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक 5 फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। हालांकि, उनकी नई फिल्म की रिलीज डेट का एलान होने के बाद से उनके फैन्स कुछ खास नजर नहीं आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने इस साल की अपनी दूसरी फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यह सूर्या स्टारर तमिल फिल्म 'सूरारई पोत्तरू' (Soorarai Pottru) की हिंदी रीमेक है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान करते हुए एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें अक्षय का सिल्हूट (छाया आकृति) दिखाई दे रहा है।

1 सितम्बर को रिलीज होगी फिल्म

Latest Videos

अक्षय कुमार ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "हम टेक ऑफ के लिए रेडी हैं। प्रोडक्शन नंबर 27 (अनटाइटल्ड) 1 सितम्बर 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी।" पोस्टर में अक्षय ने फिल्म की स्टारकास्ट मेंशन की है, जिनमें उनके अलावा परेश रावल और राधिका मदान शामिल हैं। साथ ही इस पर फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगरा और प्रोड्यूसर्स अरुणा भाटिया, ज्योतिका, सूर्या और विक्रम मल्होत्रा को भी क्रेडिट दिया गया है। अक्षय ने कहीं यह मेंशन नहीं किया है कि यह 'सूरारई पोत्तरू' की रीमेक है। लेकिन इंटरनेट यूजर्स इसके कयास लगा रहे हैं। कुछ इंटरनेट यूजर्स अक्षय को ट्रोल भी कर रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने अक्षय की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह तमिल फिल्म 'सूरारई पोत्तरू' की रीमेक होगी।" एक अन्य यूजर ने अक्षय को ट्रोल करते हुए लिखा है, "अरे भाई एक-दो साल देकर ढंग से कोई एक अच्छी फिल्म बना लो, नहीं तो बंद करो। लोग थक गए हैं तुमको देख कर।" एक यूजर का कमेंट है, "बंद करो रीमेक।" एक यूजर ने लिखा है, "एक और रीमेक। आप रीमेक फ़िल्में क्यों सिलेक्ट कर रहे हैं। हम फ्रेश कंटेंट चाहते हैं सर।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई 10-20 साल का ब्रेक ले लो।"

 

 

अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्में

बता दें कि 2021 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशी' के बाद अक्षय कुमार ने बड़े पर्दे पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। बतौर लीड हीरो सिनेमाघरों में रिलीज हुईं उनकी पांच फ़िल्में 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु' और 'सेल्फी' बैक टू बैक फ्लॉप साबित हुई हैं। 'सेल्फी' उनकी इस साल आई पहली फिल्म थी।  उनकी आने वाली अन्य फिल्मों में 'OMG 2', 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' (मराठी), 'बड़े मियां छोटे मियां', 'कैप्सूल गिल' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं।

और पढ़ें…

सलमान खान को मिली धमकी ने उड़ाई सलीम खान की नींद, लेकिन बेपरवाह सुपरस्टार को नहीं पड़ रहा फर्क

VIRAL VIDEO: बिना ID दिखाए एयरपोर्ट के अंदर जा रहे थे करन जौहर, सिक्योरिटी ने रोका तो उतर गया चेहरा

रेलवे स्टेशन पर चली पोर्न क्लिप तो एडल्ट स्टार ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, जानिए आखिर ऐसा क्या कह गईं?

कोई 400 तो कोई है 600 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक, जानिए 6 पॉपुलर पंजाबी सिंगर्स की नेट वर्थ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts