- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कोई 400 तो कोई है 600 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक, जानिए 6 पॉपुलर पंजाबी सिंगर्स की नेट वर्थ
कोई 400 तो कोई है 600 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक, जानिए 6 पॉपुलर पंजाबी सिंगर्स की नेट वर्थ
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले बात यो यो हनी सिंह की करते हैं। 2011 में हनी सिंह को अपने एल्बम 'इंटरनेशनल विलेजर' से पहचान मिली थी। बाद में उन्होंने 'हाई हील', 'ब्रेकअप पार्टी', 'ब्लू ऑयज' और 'फर्स्ट किस' जैसे गानों को आवाज़ दी और अपने चाहने वालों के दिल पर राज किया और आज भी कर रहे हैं। हनी सिंह के पास आज की तारीख में लगभग 52 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 207 करोड़ रुपए होती है।
दिलजीत दोसांझ 2004 में म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनका पहला एल्बम 'इश्क का उड़ा अदा' था। फिल्मों में उनकी एंट्री 'तेरे नाल लव हो गया' के सिंगल 'पी पा पी पा' से हुई थी। बाद में उन्होंने 'उड़ता पंजाब' और 'गुड न्यूज' जैसी हिंदी फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया। अगर ख़बरों की मानें तो उनके पास लगभग 20 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है, जो भारतीय रुपयों में करीब 162 करोड़ रुपए होती है।
शैरी मान पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर हैं। उनका पहला गाना 'यार अन्मुले' 2011 में आया था, जो आते ही हिट हो गया था। बाद में उन्होंने 'चंडीगढ़ वालिये', 'सोहने मुखड़े', 'भूल जायीं ना' और 'क्यूट मुंडा' जैसे गानों को आवाज़ दी। ख़बरों की मानें तो वे लगभग 78 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो करीब 643 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
गुरदास मान के करियर की शुरुआत उस वक्त हुई थी, जब प्रोड्यूसर्स ने उन्हें डीडी नेशनल के गाने 'दिल दा मामला है' के लिए अप्रोच किया था। उन्होंने बाद में 'वाह नी जवानिये', 'चुगलियां', 'यार मेरा प्यार' और 'प्रीत प्राहोनी' जैसे गानों को आवाज़ दी। प्लेबैक सिंगिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। गुरदास मान के पास लगभग 453 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
जैजी बी करीब 412 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने 1993 में एल्बम 'गुगियां दा जोरा' से सिंगिंग डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने 'जुगनी', 'फुकरा' और 'ग्लासी' जैसे गानों से अपने फैन्स का दिल जीता।
2004 में बतौर क्रिकेटर अंडर 19 वर्ल्डकप टीम का हिस्सा रहे हार्डी संधू चोटिल होने के बाद क्रिकेट से दूर हो गए थे। फिर उन्होंने सिंगिंग में अपना करियर बनाया। तकरीबन 21 मिलियन डॉलर या इंडियन करेंसी में लगभग 173 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हार्डी संधू ने 'सुपरस्टार डांस लाइक', 'जी करदा', 'तितलियां वरगा' और 'बिजली बिजली' जैसे गानों को आवाज़ दी है।
और पढ़ें…
हैरी पोटर' जैसी फिल्मों के एक्टर का निधन, रेलवे स्टेशन पर गिरे और फिर ना उठ सके
सतीश कौशिक की तस्वीर पर फूल चढ़ाते इमोशनल हुए अनुपम खेर, वीडियो देख लोग बोले- दोस्त हो तो ऐसा'