Jolly LLB 3 Teaser: कोर्ट रूम में जॉली के बीच क्लैश, जज साहब का बढ़ा बीपी-देखें मजेदार टीजर

Published : Aug 12, 2025, 11:25 AM ISTUpdated : Aug 12, 2025, 12:17 PM IST
akshay kumar arshad warsi film jolly llb 3 teaser watch video

सार

Jolly LLB 3 Teaser Out: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज हो गया है। सामने आया टीजर काफी मजेदार है। कोर्ट रूम ड्रामा बेस्ड मूवी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर। जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का ये तीसरा पार्ट है।

Jolly LLB 3 Teaser Release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी। सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का न्यू पोस्टर जारी कर इसके टीजर रिलीज की घोषणा की थी, साथ ही ये भी बताया था कि मूवी सिनेमाघरों में कब देखने को मिलेगी। वहीं, मंगलवार को इसका जोरदार टीजर रिलीज किया गया। टीजर में अक्षय-अरशद के बीच कोर्ट रूम में बहसबाजी देखने को मिली। दोनों एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते भी नजर आए। इन दोनों के अलावा सौरभ शुक्ला भी फिल्म में जज का रोल प्ले करते नजर आएंगे। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर लिखा- पहली बार कोर्ट रूम में दो दो जॉली, अब होगी कॉमेडी और क्लेश!#JollyLLB3Teaser अभी जारी! #JollyVsJolly #JollyLLB3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में। @akshaykumar @arshad_warsi @saurabhshuklafilms.

कैसा है Jolly LLB 3 का टीजर

जॉली एलएलबी 3 में इस बार कानपुर और मेरठ के जॉली कोर्ट रूम में आमने-सामने होंगे। टीजर की शुरुआत में कोर्ट दिखाया और आवाज आती है केस नंबर 1722 पीटीशनर एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली। इसके साथ ही कोर्ट रूम में अरशद वारसी की एंट्री होती है और वो कहते है- गुड वर्निंग जनाब। इस पर जज साहब सौरभ शुल्का पूछते है- आपका गुस्सा-वुस्सा शांत हुआ कि नहीं हुआ। फिर अरशद को तोड़-फोड़ करते दिखाया जाता है। इतने में जज साहब पूछते है- हां जी कौन है डिफेंस का वकील और अक्षय कुमार की एंट्री होती है। वो बोलते हैं- हम हैं सर जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली। जज को देखते ही अक्षय कहते हैं- चरण स्पर्श स्वीकार करें जनाब। ये सुनते ही जज साहब का बीपी बढ़ जाता है और वो चिल्लाते हुए कहते हैं- मुझे तुम्हारा कुछ भी स्वीकार नहीं है, उधर खड़े रहो। इसके बाद आपसी बहसबाजी और तकरार देखने को मिलती है। 1.30 मिनट का टीजर काफी धमाकेदार है और फैन्स इसे पसंद करते हुए लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें... देश की 6 फिल्मों के सबसे कमाऊ सीक्वल, 3 एक हजार करोड़ पार-क्या वॉर 2 दे पाएगी टक्कर?

 

ये भी पढ़ें... 30 साल की सारा अली खान है 41 करोड़ की मालकिन, जानें कहां तक की है पढ़ाई?

कब रिलीज होगी फिल्म जॉली एलएलबी 3

डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज काफी समय से टाली जा रही थी। हालांकि, मेकर्स ने आखिरीकार बता दिया कि मूवी 19 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला भी हैं। ये एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के तहत किया गया है। ये जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी किश्त है। पहले आई दोनों किश्त बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। फिल्म की पहली किश्त जॉली एलएलबी 2013 में आई थी। 10 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 48.7 करोड़ कमाए थे। वहीं, जॉली एलएलबी 2 2017 में आई थी। 45 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 201.34 करोड़ कमाए थे।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद