
Hrithik Roshan War 2 Advance Booking: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 पर सबकी निगाहें हैं। फिल्म के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सामने आ रही रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वॉर 2 ने रिलीज से पहले तगड़ी कमाई कर ली है। ताजा जानकारी की मानें तो 14 अगस्त को रिलीज रही मूवी के अभी तक 1.26 लाख टिकट बिक चुके हैं।
फिल्म वॉर 2 की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त को शुरू हुई थी और इसके टिकटों की शुरुआत से ही अच्छी बिक्री हुई। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो इसने अभी तक 8.54 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। फिल्म के 126251 टिकट बिक चुके हैं। बताया जा रहा है कि मूवी ने हिंदी से अब तक 3.19 करोड़ की कमाई की है और इसके 97 हजार टिकट बिके हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म अलग-अलग फॉर्मेट में रिलीज हो रही है। जिसमें 2 डी, आईमैक्स 2 डी, 4 डीएक्स, आईसीई और डॉल्बी सिने शामिल है। आईमैक्स 2 डी वाले फॉर्मेट में 32 लाख का कारोबार हुआ है। आईसीई, डॉल्बी सिनेमा और 4 डीएक्स से 7.53 लाख कमाए हैं। फिल्म के तमिल वर्जन से 6.97 लाख की कमाई हुई है, इसके 4 हजार टिकट बिके हैं। वहीं, तेलुगु वर्जन के 17 हजार टिकट बिके हैं और इससे 43 लाख की कमाई हुई है। विदेशों में भी मूवी की तगड़ी कमाई हुई है। 11 अगस्त तक इसने अमेरिका में 680 से ज्यादा जगहों पर 1820 शो के लिए लगभग 15,000 टिकटों की बिक्री से 39.85 लाख प्री-सेल कमाई की है।
ये भी पढ़ें... देश की 6 फिल्मों के सबसे कमाऊ सीक्वल, 3 एक हजार करोड़ पार-क्या वॉर 2 दे पाएगी टक्कर?
30 साल की सारा अली खान है 41 करोड़ की मालकिन, जानें कहां तक की है पढ़ाई?
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी वॉर 2 को देशभर में तकरीबन 5 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का रनटाइम 2.60 घंटे का है। इसको आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ऋतिक रोशनस जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी में बॉबी देओल धांसू कैमियो करते नजर आएंगे।