Udaipur Files OTT : बॉक्स ऑफिस पर ढेर, अब डिजिटली स्ट्रीम होगी कन्हैयालाल मर्डर की कहानी

Published : Aug 11, 2025, 10:49 PM IST
Udaipur Files Movie Review

सार

उदयपुर फाइल्स' ने थिएटर में 3 दिनों में लगभग 27 लाख रुपए ही कमाए हैं। फिल्म की OTT रिलीज की चर्चा शुरू हो चुकी है। फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है और विवादित विषय होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई है।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर फीका रिस्पॉन्स मिला है। इस बीच इसकी OTT रिलीज की जानकारी सामने आ रही है। OTT के बारे में बताएं, उससे पहले इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जान लीजिए। 8 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। ना सिर्फ इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की, बल्कि वीकेंड में भी यह ग्रोथ को तरस गई। आलम यह है कि तीन दिन में यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 लाख रुपए भी नहीं कमा पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन 13 लाख रुपए कमाए थे और वीकेंड में इसकी कुल कमाई लगभग 27 लाख रुपए हुई है।

OTT पर कब और कहां देख पाएंगे 'उदयपुर फाइल्स'?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'उदयपुर फाइल्स' की स्ट्रीमिंग जी5 पर हो सकती है। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि आमतौर पर किसी भी फिल्म को OTT पर थिएटर्स में उसके 8 हफ्ते के रन के बाद ही लाया जाता है। यानी कि यह फिल्म अक्टूबर में दर्शकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स या OTT प्लेटफॉर्म की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

'उदयपुर फाइल्स' के बारे में

'उदयपुर फाइल्स' की कहानी राजस्थान के उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्याकांड पर आधारित है। 2022 में कट्टरपंथियों ने उनकी दुकान में घुसकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि वे भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे थे, जिन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। फिल्म का निर्देशन भरत एस श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है। अमित जानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और विजय राज ने फिल्म में लीड रोल निभाया है। रजनीश दुग्गल, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत, कांची सिंह और मुश्ताक खान की भी फिल्म में अहम् भूमिका है। पहले यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने की वजह से यह अटक गई। बाद में दिल्ली हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद इसे 8 अगस्त को रिलीज किया गया। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?