Jolly LLB 3 First Look: जारी हुआ फिल्म का पहला पोस्टर, लुक देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Published : Aug 11, 2025, 07:26 PM IST
Jolly LLB 3

सार

Jolly LLB 3 First Look: 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर 12 अगस्त को आएगा। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील के रूप में दिख रहे हैं। इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा। 

Jolly LLB 3 First Look: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर 12 अगस्त को रिलीज होने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी, वकील के रूप में, एक ही कोर्ट रूम के दरवाजे से अंदर जाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में उनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

'जॉली एलएलबी 3' पोस्टर को शेयर कर मेकर्स ने कही यह बात

'जॉली एलएलबी 3' के मेकर्स ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'केस नंबर 1722 की याचिका मंजूर हो गई है। एडवोकेट जॉली और एडवोकेट जॉली हाजिर हो। फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर कल रिलीज होगा।' इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दोनों जॉली कोर्ट रूम में साथ होंगे, तो दोगुना ड्रामा और कॉमेडी होगी।

 

ये भी पढ़ें..

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद अलर्ट हुई मुंबई पुलिस, कपिल शर्मा की बढ़ाई सुरक्षा

यह है 'जॉली एलएलबी 3' की स्टारकास्ट

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं। वहीं सौरभ शुक्ला एक परेशान जज की भूमिका में हैं। अपने पिछले सीक्वल्स की तरह, 'जॉली एलएलबी 3' भी कथित तौर पर एक सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में हुमा कुरैशी और 'मैं हूं ना' स्टार अमृता राव भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। आपको बता दें 'जॉली एलएलबी' के पहले पार्ट में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला लीड रोल में थे। वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार थे। वहीं अब इसका तीसरा पार्ट 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगा। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है। 

ये भी पढ़ें..

पति से छुपकर की KBC की तैयारी और हॉट सीट पर बैठ जीते 5 करोड़, पूछे गए थे ये 13 सवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna के लिए अब इस फिल्म के रास्ते बंद! प्रोड्यूसर ने साफ़-साफ़ कही यह बात
Border 2 के बाद रिलीज होगी ये 4 देशभक्ति फिल्में, जिसका सबसे ज्यादा इंतजार वो आएगी 60 दिन बाद